कौशांबी (उत्तर प्रदेश): कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में एक दुकानदार ने पुलिस चौकी के प्रभारी पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तेजाब पी लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में नेवादा गांव के दुकानदार दिनेश कुमार सेन (26) ने भगवानपुर चौकी प्रभारी विक्रम अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तेजाब पी लिया जिसके बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि दुकानदार का आरोप है कि चौकी प्रभारी आए दिन दुकानदारों से 500 रुपये मांगते हैं और न देने पर वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में पीड़ित युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को सौंपी गई है तथा जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 17:48 IST
Source link
क्रिकेटर स्नेह का भव्य स्वागत, घर वापसी का स्वागत
क्रिकेटर स्नेह का घर वापसी का स्वागत बड़े उत्साह के साथ देहरादून ने शनिवार को विश्व महिला क्रिकेट…

