Uttar Pradesh

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा का कातिल, मुठभेड़ में थानेदार को भी लगी गोली



हाइलाइट्सपुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा सहित तीन लोगों की हत्या में भी वांछित थामुजफ्फरनगर में हुई इस मुठभेड़ में थानेदार को भी गोली लगी हैअपराधी के पास से पुलिस को बाइक, हथियार और कारतूस भी मिले हैंमुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद से जुड़ा है जहां पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को ढेर किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक रिवॉल्वर, एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये शातिर बदमाश क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा सहित तीन लोगों की हत्या में भी वांछित चल रहा था.

दरअसल आपको बता दें कि शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग के कुछ सदस्य क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं. इसके चलते शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान साहडूडी रोड पर पुलिस को जब एक बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की.

पुलिस ने जब आत्मरक्षा में फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए हैं. बहरहाल पुलिस ने थानाध्यक्ष शाहपुर और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने मौके से मृतक के पास से एक संदिग्ध मोटरसाइकिल ,एक रिवाल्वर, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता निवासी मुरादाबाद बावरिया गिरोह का एक शातिर सदस्य था. उस पर कई राज्यों में लूट और डकैती के तकरीबन 15-16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन की मानें तो मुठभेड़ में ढेर हुआ ये शातिर बदमाश राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ फूफा और एक अन्य की हत्या में वांछित चल रहा था जिस पर 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.

पुलिस कप्तान ने बताया कि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा है उसके लिए कॉबिंग जारी है. जब इस मृतक के बारे में पता किया गया तो पता चला कि मृतक का नाम राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता-फिरता है, यह दुदार्त अपराधी है. इसके खिलाफ जो सबसे चर्चित मुकदमा है वो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ा है. उनके बुआ-फूफा और परिवार के एक और जन की डकैती के वक्त हत्या कर दी गई थी. उस घटना में ये वांटेड चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Encounter, Muzaffarnagar city news, Suresh raina, UP newsFIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 19:34 IST



Source link

You Missed

NC set to concede Nagrota seat in J&K bypolls to Congress to mend strained ties after RS seat snub
Top StoriesOct 18, 2025

जेके में उपचुनावों में नागरोटा सीट को कांग्रेस को देने के लिए एनसी ने राज्यसभा सीट snub के बाद तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने का फैसला किया है

पहले वह कह चुके थे कि अगर कांग्रेस नाग्रोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अच्छा उम्मीदवार है, तो…

Hathras youths released after fake encounter probe; two police officers suspended
Top StoriesOct 18, 2025

हाथरस के युवकों को झूठी मुठभेड़ जांच के बाद रिहा किया गया, दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया

हाथरस: दो युवकों को हाथरस में एक कथित फर्जी मुठभेड़ के संबंध में एक चोरी की कोशिश से…

सदियों से चली आ रही परंपरा...आज भी लोग दीवाली पर खेलते हैं  जुआ
Uttar PradeshOct 18, 2025

पीलीभीत में 24 घंटे में चौथा हादसा, शिमला से नेपाल जा रही मिनी बस खाई में गिरा, 5 घायल।

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों की खबरें बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया बैठक कल, मायावती करेंगी संगठन…

Scroll to Top