नई दिल्ली: केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस टेस्ट में टीम इंडिया एक समय पर बड़ी मुसीबत में फंसी हुई थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर के 7 विकेट के दम पर भारतीय टीम ने कमाल की वापसी कर ली है. दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 10 विकेट खोकर 229 रन बनाए है. जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खिल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं.
रहाणे-पुजारा का कमाल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे 11 ओर चेतेश्वर पुजारा 35 रन बना कर खेल रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जैन्सन और ड्वेन ओलिवियर ने 1-1 विकेट झटका.
शार्दुल ने झटके 7 विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने 27 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 जबकि तेंबा बावुमा ने 51 रन बनाए. भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 61 रन देकर सात जबकि मोहम्मद शमी ने 52 रन देकर दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को चाय तक पहली पारी में सात विकेट 191 रन पर गंवा दिए. चाय के समय मार्को जेनसन 2 और केशव महाराज 11 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 60 गेंद में 51 रन बनाये जबकि युवा कीगन पीटरसन ने 61 रन की पारी खेली. भारत के लिये शार्दुल ठाकुर ने 13.1 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
ताश की तरह गिरे अफ्रीका के विकेट
लंच के बाद वाले सेशन में दक्षिण अफ्रीका ने 89 रन जोड़े लेकिन तीन विकेट गंवाए जिनमें से दो शार्दुल ने लिए. पहले उन्होंने काइल वेरेन्ने को आउट किया जो 21 रन बनाकर लौटे. इसके बाद तेम्बा बावुमा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. पिछली गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर बावुमा अपना विकेट गंवा बैठे. बावुमा ने 60 गेंद में छह चौकों और रविचंद्रन अश्विन को जड़े एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए. कगिसो रबाडा खाता भी नहीं खोल सके थे और शमी ने उन्हें मिडआन पर खड़े मोहम्मद सिराज के हाथों लपकवाया.
ठाकुर ने 4.5 ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने डीन एल्गर (120 गेंद में 28 रन) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंद में 62 रन) को पवेलियन भेजा. पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है. इसके बाद लंच के समय रासी वान डेर डुसेन को आउट किया जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच हालांकि जमीन को छूता नजर आ रहा था. एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था लेकिन उसने तीन विकेट आधे घंटे में 14 रन के भीतर गंवा दिए.
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

