Sports

पुजारा का ‘स्पेशल फैन’ के साथ वीडियो हुआ वायरल, इंग्लैंड में ठोक चुके हैं 3 शतक| Hindi News



Cheteshwar Pujara: सारी दुनिया पर इस समय आईपीएल (IPL) का खुमार छाया हुआ है, लेकिन भारत के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल से दूर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. पुजारा इंग्लैंड में जमकर रन बना रहे हैं, जहां उन्होंने अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं और दो दोहरे शतक के बाद एक शतक भी जमाया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हमेशा से ही अपनी क्लासिक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोध टीम को धराशायी कर सके. पुजारा का मैच देखने के लिए उनकी वाइफ पूजा पुजारा और बेटी अदिति भी इंग्लैंड गईं हैं. मैच के बाद पुजारा और उनकी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है और उन्होंने लिखा कि मैदान पर अच्छे दिन के बाद अदिति के हाई-फाइव से बेहतर कुछ नहीं. 

इंग्लैंड में ठोके तीन शतक 
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड में पांच पारियों में 3 शतक जड़े हैं. पुजारा ने इस दौरान ससेक्स के साथ अपने डेब्यू मैच में 6 और नाबाद 201 रन बनाए थे, जिससे टीम ने डर्बीशर के खिलाफ फॉलोऑन मिलने के बाद मैच ड्रॉ कराया था. पुजारा ने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थी. इस मैच में हालांकि उनकी टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था. डरहम के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन के इस चार दिवसीय मैच में पुजारा शनिवार को 334 गेंद में 203 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी 
चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. पुजारा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. 



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top