Last Updated:August 07, 2025, 12:18 ISTTariff War Between India and America : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों की रक्षा करने का प्रण लिया है. उन्होंने यह स्पष्ट किया …और पढ़ेंशाहजहांपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत के एकतरफा और दमनकारी टैरिफ के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हितों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए. उन्होंने साफ कहा है कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा, भले ही इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़े. प्रधानमंत्री के ट्रंप को दिए गए इससे करारे जवाब के बाद शाहजहांपुर के किसान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुर में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि वह अपने प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उन्हें अपने प्रधामनंत्री पर गर्व भी है.
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने के विरोध में भारत पर पहले 25% का टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. हालांकि ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. इससे भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाली कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी, जिससे भारतीय निर्यातकों, खासकर छोटे और मध्यम उद्योगों को नुकसान होने की आशंका है. गौरतलैब है कि अमेरिका शुरुआत से ही भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश करने की मांग कर रहा है. लेकिन भारत ने अमेरिका को पहले ही स्पष्ट शब्दों में कहा दिया था कि वो कृषि और डेयरी सेक्टर के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे. एक बार फिर पीएम मोदी ने इन टैरिफ के जवाब में कहा कि भारत अपनी विदेश नीति खुद तय करेगा और किसी अन्य देश को इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है. भारत ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इस मामले पर विपक्षी दलों ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है और उनसे ट्रंप के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की है.
अमेरिका पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के हित में खड़ा होने का बयान जारी होते ही शाहजहांपुर के किसान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दे रहे हैं. राम सिंह ने कहा कि भारत को और कड़ा जवाब देना चाहिए. और किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए. 1971 में भी अमेरिका ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. अभी जितना कड़ा रुख अपनाएंगे उतना ही भारत के हित में होगा. किसानों का कहना है कि अमेरिका ही नहीं, चीन और पाकिस्तान जैसे देश भी भारत के साथ दोगली नीति अपनाते हैं, ऐसे में कड़ा रुख जरूरी है.
पीएम मोदी के साथ है किसानवहीं सुनील का कहना है कि जो ट्रैफिक अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया जा रहा है, हम उसका बहिष्कार करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर किसानों की के साथ खड़े हैं तो देश का किसान भी प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
पाक और चीन पर भी साधा निशाना
किसान रामजी ने कहा कि अमेरिका भारत पर जबरन दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पीएम मोदी ऐसा होने नहीं देंगे. मोदी है तो मुमकिन है. मोदी को पीछे नहीं हटना चाहिए. पूरा देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन और पाकिस्तान दोगले हैं. ये देश कभी भी भारत के हित के बारे में नहीं सोच सकते.
अमेरिका कर रहा जबरदस्तीकिसान सुशील चंद्र पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कड़ा रुख अपनाया है यह बिल्कुल सही है. प्रधानमंत्री को झुकना नहीं चाहिए, अपना स्टैंड कायम रखना चाहिए. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. अमेरिका ने जो 50% का टैरिफ लगाने की बात कही है यह बिल्कुल गलत है.Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 12:18 ISThomeuttar-pradeshट्रंप का 50 % वाला टैरिफ! भड़के शाहजहांपुर के किसान, बोले- दोहरी है अमेरिका..