Uttar Pradesh

जनसामान्य की राय: रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में होना चाहिए…ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल को कप्तानी मिलने के बाद मेरठ के युवाओं ने कही दिल की बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ता द्वारा अबकी बार रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बतौर कप्तान के लिए चयनित किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया के साथ-साथ देश भर में काफी चर्चाएं देखने को मिल रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा टीम पर भरोसा जताना काफी अच्छा है। युवा क्रिकेटर अर्जुन बिष्ट ने कहा, “जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में युवा टीम पर भरोसा जताना काफी अच्छा है। रोहित शर्मा को बतौर कप्तान इस सीरीज में देखने का अवसर नहीं मिल पाएगा, यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए थोड़ा निराशाजनक बात जरूर है। लेकिन भारतीय टीम में सीनियर हमेशा से ही जूनियर को आगे बढ़ाते हुए नजर आए हैं। ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि भले ही शुभमन गिल इसमें कप्तान के तौर पर कार्य करें, लेकिन इस मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनुभव का भी गिल को भरपूर सहयोग मिलेगा।”

युवा क्रिकेटर दीपक ने कहा, “जिस तरह से अभी एशिया कप में युवा टीम ने कमाल करते हुए चैंपियन ट्रॉफी हासिल की है। ऐसे में यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बेहतर कमाल करते हुए नजर आएगी। जब जूनियर पर भरोसा जताया जाता है तभी नई युवा टीम उभर कर आती है, जो कि बेहतर परफॉर्म करती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी जब युवा के तौर पर ही टीम में शामिल हुए थे तब उन्होंने अपने अनुभव के माध्यम से बेहतर रिकॉर्ड बनाए। ऐसे ही अब यह नई युवा टीम भी करके दिखाएगी।”

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मिले जगह, विरेन्द्र नेगी ने कहा, “वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में भी बतौर कप्तान किसी को भी जिम्मेदारी दी जाए। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में जरूर होने चाहिए, क्योंकि जब जूनियर टीम के साथ सीनियर खिलाड़ी रहते हैं। तो एक आत्मविश्वास होता है कि विषम परिस्थितियों में सीनियर पारी को संभालते हुए मैच में जीत दर्ज करेंगे। ऐसे में जूनियर टीम को आगे बढ़ाने में सीनियर का महत्वपूर्ण योगदान होता है, इस कम्युनिकेशन के माध्यम से टीम का चयन किया जाए।”

बताते चलें कि मेरठ वासी गौतम गंभीर एवं अन्य टीम चयन कर्ताओं के निर्णय का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है वह निश्चित तौर पर काम करेगा।

You Missed

Himachal Pradesh to procure naturally grown barley from Pangi at Rs 60 per kilogram
Top StoriesOct 5, 2025

हिमाचल प्रदेश पंगी से प्राकृतिक रूप से उगाए गए जौ की खरीदारी 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर करेगा

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहली बार 8 अक्टूबर से चंबा…

Bihar voters’ list ‘purified’ after 22 years; new poll initiatives to be replicated across India: CEC
Top StoriesOct 5, 2025

बिहार मतदाता सूची में 22 साल के बाद ‘शुद्धिकरण’, सीईसी ने देशभर में नए चुनावी कदमों को दोहराने का निर्देश दिया

पटना: 22 साल बाद वोटर लिस्ट को ‘शुद्ध’ करने का दावा करते हुए, सीईसी ग्यानेश कुमार ने रविवार…

authorimg
Uttar PradeshOct 5, 2025

पत्नी की मौत नहीं हुई बर्दाश्त, पति ने भी 12 घंटे के भीतर त्याग दिए प्राण, एक-साथ उठी दोनों की अर्थी तो पूरा गांव रो दिया

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है, जो पूरे…

CRPF distributes over 10K radio sets in Naxal-hit Bastar to spread national thought 'on air'
Top StoriesOct 5, 2025

CRPF ने नक्सल प्रभावित बस्तर में 10,000 से अधिक रेडियो सेट्स बांटे हैं ताकि राष्ट्रीय सोच ‘ऑन एयर’ फैलाई जा सके

केंद्र सरकार के निशाने पर नक्सलवाद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 54,000 से अधिक लोगों को रेडियो से…

Scroll to Top