Public Opinion: पाकिस्तान पर बोले लखनऊ के लोग, ये नया भारत… जो जिस भाषा में समझेगा, उस भाषा में समझाएंगे

admin

आ गए फॉरेस्ट फायर वाले दिन... बरते सावधानी, वरना एक चूक से हो सकता है सर्वनाश!

Last Updated:May 10, 2025, 18:24 ISTPublic Opinion: भारत पर पाकिस्तान जिस तरीके से ड्रोन हमले कर रहा है, इसको लेकर लखनऊ के लोगों की क्या राय है इसको जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने लोगों से बातचीत की है, तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहाX

लखनऊ के युवाहाइलाइट्सभारत की सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैलखनऊ के लोग सेना के साथ भावनात्मक रूप से खड़े हैंनया भारत, जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाएगालखनऊ:- 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत ने भले ही आतंकियों को मारा हो, लेकिन दर्द पाकिस्तान के पेट में हो रहा है. इससे यह बात साफ जाहिर होती है कि पाकिस्तान कहीं ना कहीं आतंकियों का पोषक है. आतंकियों पर हुए इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश भी कर रहा है, लेकिन भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ऐसे में लोकल 18 की टीम ने जब पाकिस्तान द्वारा की जा रही इस हरकत के बारे में यूपी के लखनऊ में लोगों से जानना चाहा कि वे क्या सोचते हैं इसके बारे में, तो उन्होंने क्या कहा, चलिए जानते हैं

हमारी सेना सुरक्षित रहेलखनऊ में पढ़ाई कर रहे युवा उदय प्रताप सिंह लोकल 18 से कहते हैं, कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब आतंकियों और पाकिस्तान को मिलना था, जो कि हमारी सेना दे ह रही है. इससे हम सभी बहुत खुश हैं और अपनी भारतीय सेना के साथ पूरे दम-खम के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही साथ उदय अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि भगवान से यह भी प्रार्थना है कि हमारी सेना सुरक्षित रहे.

जो जिस भाषा में समझेगा उस भाषा में समझाएंगेवहीं, संकल्प पांडेय कहते हैं कि भारत की सेना द्वारा आतंकियों पर कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जिससे वह आम नागरिकों पर हमला कर रहा है. लेकिन इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा. संकल्प कहते हैं कि यह नया भारत है जो जिस भाषा में समझेगा हम उसी भाषा में समझाएंगे.

भावनात्मक रूप से हैं सेना के साथकुलदीप साहू कहते हैं, कि इस युद्ध में हम अपनी सेना के साथ भावनात्मक रूप से खड़े हैं. जो कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को उखाड़ने के लिए की जा रही है, हम उसका स्वागत करते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपाकिस्तान पर बोले लोग…ये नया भारत…जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी………

Source link