Public Opinion: जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना के विरोध में सिकन्द्राराऊ का बाजार रहा बंद, बोले व्यापारी…जल्द लें पाकिस्तान से बदला

admin

'अब बहुत हो चुका... वक्त आ गया है', पहलगाम हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा

Last Updated:May 01, 2025, 22:25 ISTPublic Opinion: जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना के विरोध में उत्तरप्रदेश के जिला हाथरस की तहसील सिकन्द्रराराऊ में व्यापारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाजार को पूर्ण रुप से बंद रखा और प्रधानमंत्री के नाम एस…और पढ़ेंबातचीत करते व्यापारीहाइलाइट्ससिकन्द्रराऊ में आतंकी घटना के विरोध में बाजार बंद रहा!व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा!व्यापारियों ने पाकिस्तान से जल्द बदला लेने की मांग की!सिकन्द्राराऊ/शशांक वार्ष्णेय:- जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जगह-जगह लोग बाजार पूर्ण रूप से बंद कर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं और सरकार से इस घटना को लेकर पाकिस्तान से जल्द से जल्द बदला लेने की बात कर रहे हैं. अब इसी क्रम में हाथरस जिले की तहसील सिकंद्राराऊ में भी गुरुवार को पूर्ण बंद का आयोजन किया गया. व्यापारी संगठनों के साथ अन्य संस्थाओं ने भी सिकंद्राराऊ बंद का समर्थन किया. इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्ण रूप से बंद रखा और विभिन्न व्यापारी संगठनों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. वहीं व्यापारियों द्वारा तिराहा बाजार में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

लोकल 18 की टीम पहुंची मौके परइस दौरान लोकल 18 के संवाददाता शशांक वार्ष्णेय मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बाजार बंद को लेकर बातचीत की तो उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना को लेकर काफी गुस्सा प्रकट किया और प्रधानमंत्री मोदी जी से कड़ी से कड़ी कार्रवाई पाकिस्तान के विरूद्ध करने की बात कही.

आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएलोकल 18 से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष दाऊदयाल वार्ष्णेय ने कहा, कि आतंकवादियों द्वारा जो लोगों की हत्या की गई है, उसको लेकर हमने दुकानें बंद रखी और रोष प्रकट किया है. आगे उन्होंने कहा, कि एसडीएम को प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं व्यापार मंडल के महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा, कि पाकिस्तान ने जो आतंकवाद फैला रखा है, समय आ गया है कि उसको जड़ से खत्म किया जाए. वहीं, सूरज वार्ष्णेय ने कहा कि आतंक को बिल्कुल खत्म किया जाना चाहिए.

पाकिस्तान से लेना चाहिए बदलाव्यापार मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा नीरज वैश्य ने कहा, कि इस समय हमारे पास अच्छा मौका है पाकिस्तान के पास जो हमारा हिस्सा है उसे वापस लेने का. आगे व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजीव महाजन ने कहा, कि निहत्थे पर्यटकों को जिस तरीके से मारा गया है, उसका पूर्ण रूप से बदला लेना चाहिए. इसके अलावा नावेद अहमद खान ने कहा, कि जिस तरीके से आतंकवादियों द्वारा की गई घटना के विरोध में आज हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने बाजार बंद किया है, वह हिंदू-मुस्लिम एकता की बहुत बड़ी मिसाल है. आगे उन्होंने कहा, हम प्रधानमंत्री जी से उम्मीद करते हैं, कि वे इस घटना का बदला लेंगे.
Location :Sikandrarao,Hathras,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजम्मू-कश्मीर आतंकी घटना पर सिकंद्राराऊ रहा बंद, व्यापारियों ने कहा…जल्द भारत

Source link