Last Updated:May 20, 2025, 13:40 ISTPublic Opinion : उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतें 30% बढ़ाने के प्रस्ताव से जनता नाराज है. वाराणसी के लोगों का कहना है कि इससे गरीब और मिडिल क्लास पर सीधा असर पड़ेगा. महंगाई के बीच यह कदम सरकार के लिए 2027 के च…और पढ़ेंX
बिजली बिल बढ़ोतरी के प्रस्ताव से जनता नाराजहाइलाइट्सयूपी में बिजली दरों में 30% वृद्धि प्रस्तावित है.जनता बिजली दर वृद्धि से नाराज है.2027 के चुनाव पर असर पड़ सकता है.वाराणसी : उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को 5 साल बाद तगड़ा झटका लग सकता है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आय और व्यय के आंकड़े दाखिल कर बताया गया है कि बीते पांच साल से बिजली के दाम न बढ़ने से राजस्व अंतर बढ़ गया है. दरअसल, पावर कारपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 19,600 करोड़ रुपये का घाटा दिखाते हुए विद्युत दरों में करीब 30 फीसदी बढोतरी का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, बिजली दरों में बढ़ोतरी से पहले ही यूपी की आम जनता पॉवर कॉर्पोरेशन के इस प्रस्ताव से काफी नाराज है.
लोकल-18 से बातचीत में ललित जोशी ने बताया कि यूपीपीसीएल विभाग को घाटे में दिखाकर अब बिजली की कीमतें बढ़ाना चाहती है. जबकि पहले से वसूली भी ज्यादा बढ़ी है और लोग बिजली बिल का भुगतान भी समय से कर रहे हैं. ऐसे में यदि बिजली की दरें बढ़ी तो इससे आम गरीब जनता पर सीधा असर होगा और मिडिल क्लास भी इससे ज्यादा प्रभावित होंगे. लोगों के घरों का कूलर-AC भी बंद हो जाएगा. वहीं, नंदकिशोर सरावगी ने कहा कि आम जनता पहले से ही महंगाई से परेशान है, ऐसे में यदि बिजली के रेट बढ़ते हैं तो इससे जनता सीधे तौर पर प्रभावित होगी. यदि 30% तक कीमतें बढ़ती हैं तो 1000 वाला बिल अब 1300 रुपये तक आएगा.
यूपी में बिजली अन्य राज्यों से महंगीअस्सी निवासी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि यूपीपीसीएल को बिजली बढ़ोतरी के अपने इस प्रस्ताव को तत्काल वापस लेना चाहिए. वरना महंगाई के बीच यह आम जनता को दूसरा बड़ा झटका देगा, जिसका असर सरकार को 2027 के चुनाव में दिखेगा. वहीं, विशाल का कहना है कि अन्य प्रदेशों में अभी भी यूपी के मुकाबले बिजली की दरें काफी कम हैं, लेकिन सरकार फिर भी इसे बढ़ाने में जुटी हुई है, जो सरासर गलत है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshPublic Opinion :’गर्मी में हमारे कूलर-AC भी बंद हो जाएंगे..’