लखनऊ. कोई बेटा अपनी मां से इतनी नफरत भी कर सकता है कि उसकी गोली मरकर हत्या कर दे…? राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सेना के अधिकारी एन के सिंह की पत्नी साधना सिंह की हत्या ने शहरवासियों के जेहन में सिहरन पैदा कर दी है. महज पब्जी गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने पिता की लइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं तीन दिन तक शव के साथ ही घर में रहा और दोस्तों के साथ पार्टी भी की. बुधवार को जब पिता नवीन सिंह घर पहुंचे तो 10 साल की बेटी से लिपटकर रोने लगे.
डरी सहमी बेटी ने जब पूरी दास्तां सुनाई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. 10 साल की बिटिया अपनी मां के साथ सो रही थी. गोली की आवाज सुनकर जब वह जगी तो भाई के हाथ में रिवाल्वर थी और बगल में खून से लथपथ मां का शव. भाई उसे दूसरे कमरे में ले गया और डराया कि वह यह बात किसी को न बताए। भाई के खौफ की वजह से मासूम दूसरे कमरे में कैद हो गई. उसने बताया कि भूख लगने पर जब वह रोने लगी तो भाई ने खाना बनाकर खिलाया. जब शव से दुर्गन्ध आने लगी तो उसे उल्टियां भी हुई.
बेटी ने बताया कि भाई ने मुंह खोलने पर उसे भी गोली मारने की धमकी दी थी. यही वजह थी कि हत्या के दूसरे दिन जब भाई ने अपने दोस्तों को पार्टी के लिए घर बुलाया तो वह कुछ भी नहीं कह सकी. बेटी के मुताबिक हत्या के बाद दूसरे कमरे में भाई उसी के साथ सोता रहा. इतना ही नहीं रूम फ्रेशनर से बदबू को हटाने का प्रयास किया.
दादी के साथ गई पोती हादसे के बाद डरी सहमी पोती को नवीन की मां अपने साथ उसके चाचा के घर ले गई. दादी का कहना था कि पोते ने उनके हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। उधर पीजीआई थाने में पिता नवीन का बेटे से आमना-सामना हुआ. पिता सिर्फ इतना ही कह सके, बेटा तूने ये क्या कर दिया? इस पर उसने जवाब दिया कि आप भी तो ध्यान नहीं देते थे. इस दौरान उसे अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं हुआ.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 09:34 IST
Source link
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

