पट्टे की जमीन पर दो भाइयों ने बना दिया धार्मिक स्थल… यूपी सरकार का नोटिस मिलते ही खुद चलाया हथौड़ा

admin

पट्टे की जमीन पर दो भाइयों ने बना दिया धार्मिक स्थल...

Last Updated:May 12, 2025, 14:04 ISTPilibhit News : उत्तर प्रदेश सरकार का नेपाल सीमा पर अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान जारी है. इस बीच पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आई है. पीलीभीत के भरतपुर गांव में दो भाइयों ने पट्टे की जमीन पर मस्जिद बनाई थी…और पढ़ेंX

पीलीभीत में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ एक्शनहाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी.पीलीभीत में नोटिस मिलने पर भाइयों ने खुद मस्जिद तोड़ी.नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं.पीलीभीत : यूपी में नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ एक्शन जारी है. इस अभियान के तहत नेपाल सीमा से सटे जिलों में सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के अंदर सैकड़ों मदरसों, मस्जिदों, मजारों और ईदगाह को चिह्नित कर उन्हें सील करने और ढहाने की कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिलों में प्रशासन द्वारा अवैध धार्मिक स्थलों पर ये कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में पीलीभीत का एक धार्मिक स्थल भी आया है. नोटिस जारी होने के बाद धार्मिक स्थल बनाने वालों ने खुद ही उसे हटाना शुरू कर दिया है.

दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के हज़ारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरतपुर गांव का है. यह गांव भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है, वहीं इस इलाके के तमाम गांव को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है. भरतपुर गांव में कई साल पहले आई बाढ़ के कारण गांव के कई घरों समेत मस्जिद भी नदी में समा गई थी. प्रशासन ने ग्रामीणों को जीवन यापन करने के लिए जमीनों के पट्टे अलॉट किए थे. इसी दौरान गांव के रहने वाले दो भाइयों जुम्मन और हैदर को भी जमीन का पत्ता अलॉट किया गया. दोनों भाइयों ने अपने पट्टे के कुछ हिस्से में मस्जिद बनाकर वहां नमाज़ और अजान शुरू कर दी थी.

पूरनपुर के तहसीलदार ने दिया था नोटिसइधर बीते दिनों सरकार की ओर से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित अवैध धार्मिक स्थलों को लेकर अभियान चलाया तो उक्त धार्मिक स्थल को चिन्हित कर पूरनपुर तहसीलदार की ओर से नोटिस जारी किया गया. प्रशासन के नोटिस के बाद दोनों भाइयों ने मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक भरतपुर गांव की कुल आबादी लगभग 1400 है, जिसमें से तकरीबन 550 लोग मुस्लिम समुदाय से आते हैं.

16 मई तक दिया गया था समयपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पूरनपुर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया था. उक्त लोगों को 16 मई तक का समय दिया गया है, नियत समय में निर्माण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपट्टे की जमीन पर दो भाइयों ने बना दिया धार्मिक स्थल…

Source link