Sports

पत्रकार विवाद पर खुलकर सामने आए ऋद्धिमान साहा, अब बताई परदे के पीछे की पूरी कहानी| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के इन आरोपों के बाद BCCI भी अब एक्शन के मूड में है. ऋद्धिमान साहा पत्रकार विवाद पर खुलकर सामने आए हैं. साहा ने अब परदे के पीछे की पूरी कहानी बताई है. 
‘धमकी’ पर ऋद्धिमान साहा का धमाकेदार इंटरव्यू EXCLUSIVE | #ZeeLIVE @pooja_news @Wriddhipopshttps://t.co/7kCX2sgh7n
— Zee News (@ZeeNews) February 23, 2022
पत्रकार विवाद पर खुलकर सामने आए ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा ने ‘जी न्यूज’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘मैं पत्रकार के मैसेज से आहत हूं. मैंने न तो कभी किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन ये मैसेज गैरजरूरी था. मैं उसे बेनकाब करना चाहता था, ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं.’ बता दें कि साहा ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था.  साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके. तुमने कॉल नहीं किया. मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा.’  
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
अब बताई परदे के पीछे की पूरी कहानी
ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता, क्योंकि ये मेरी नैतिकता हैं और मैं सिद्धांतों से जीता हूं. मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए. यह दूसरा मौका है, जो मैं फिलहाल उसे देना चाहता हूं.’ साहा ने ये भी कहा कि उक्त पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने माफी मांगी है.’ साहा ने कहा, ‘मेरे ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने मुझसे ईमेल और फोन के जरिए संपर्क किया है. वे मामले की जांच कर रहे हैं. मैं उनका सहयोग करूंगा.’
द्रविड़-गांगुली पर भी तोड़ी चुप्पी 
साहा ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ ने मुझे सीधे तौर पर संन्यास पर विचार करने के लिए नहीं कहा, लेकिन कहा कि टीम को युवा खिलाड़ियों का इंतजार है. मैंने उनके साथ उस कमरे में बात की जहां उन्होंने कहा कि मैं दूसरे स्थान पर हूं और मैं कुछ और भी विचार कर सकता हूं. मैं फिलहाल संन्यास लेने पर विचार नहीं कर रहा हूं. मैं घरेलू क्रिकेट में आईपीएल और अन्य मैच खेलने जा रहा हूं.’ साहा ने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने से मैं स्तब्ध और आहत हूं.
साहा ने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में जिस तरह खेला, उससे मुझे उम्मीद थी कि मैं टीम में रहूंगा, लेकिन ऐसा लगता है कि चयन समिति ने पहले ही अपना मन बना लिया था और मुझे छोड़ने का फैसला कर लिया था. दादा (बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली) ने तो मेरे प्रदर्शन की तारीफ भी की थी. मैं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने से आहत हूं, लेकिन BCCI जो भी फैसला करेगी मैं उसे स्वीकार करने जा रहा हूं. मेरे ट्वीट या मुझे सीरीज से बाहर किए जाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है.’
पत्रकार ने दी थी ये धमकी
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. साहा ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था. साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके. तुमने कॉल नहीं किया. मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा.’  
फिर साहा ने इस वजह का खुलासा कर मचाई हलचल
साहा ने साफ किया है कि वह उस धमकी देने वाले पत्रकार का नाम BCCI को नहीं बताएंगे. ऋद्धिमान साहा ने बताया कि वो धमकी देने वाले उस पत्रकार का नाम BCCI को कभी नहीं बताएंगे. ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘अगर BCCI मुझसे धमकी देने वाले उस पत्रकार का नाम बताने को कहेगा तो मैं कभी नहीं बताऊंगा. मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं है. BCCI ने अब तक मुझसे बात नहीं की है. अगर वो मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है.’ 
‘मैंने अगर धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बता दिया तो सब..’
ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘यही वजह है कि मैंने ट्वीट में नाम नहीं लिया. मुझे मेरे माता पिता ने ये सीख नहीं दी है. मेरे ट्वीट का मुख्य मकसद बस इतना बताना था कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तरह का काम करते हैं. अच्छा नहीं होता अगर मैं ट्वीट में नाम बता देता. जिसने ये किया वो अच्छे से जानता है. मैं वो ट्वीट इसलिए किया क्योंकि दूसरे खिलाड़ियों के साथ वैसी नौबत ना आए. मैं बस ये बतलाना चाहता था कि जो किया गया वो गलत है और कोई दोबारा वैसा ना कर सके.’
ऋद्धिमान साहा ने गांगुली-द्रविड़ पर भी लगाए आरोप
ऋद्धिमान साहा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर कहा था, ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरा चयन नहीं होगा. चूंकि मैं अभी तक इंडियन टीम के सेटअप का हिस्सा था, इसलिए इस बारे में बता नहीं सकता था. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा जब कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी.’ राहुल द्रविड़ ने व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज किया था और बधाई दी थी. उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था. हालांकि अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया. 




Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top