अपतले बालों को बनाएं घना और मजबूत, बस अपनाएं ये अचूक उपाय
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों का गलत खान-पान होने की वजह से न सिर्फ सेहत खराब होता है, बल्कि बाल भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में बाल लोगों की सुंदरता को चार चांद लगाता है, लेकिन बदलते मौसम और बदलते खान-पान के कारण लोगों को बाल झड़ने की समस्याएं लगी रहती है।
ऐसे में बाल को सुंदर कैसे बनाएं हर किसी लोगों की चाहत होती है, जिससे उसका बाल खूबसूरत लंबे और घने हो लेकिन हेयर फॉल की समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं जानकारी देते डाइटिशियन अनामिका सिंह ने कहा कि बालों के लिए सबसे असरदार उपाय है अगर आप अपने बालों को मोटा और सुंदर लम्बा और घना मजबूत बनाना चाहते हैं।
आप इन आसान टिप्स की मदद से अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। इन आसान टिप्स को करें फॉलो आप अपने बाल को हेयर ऑयलिंग जरूर करें। हफ्ते में 2 से 3 बार नारियल का तेल, प्याज का तेल एवं शुद्ध सरसों का तेल बाल के जड़ों में लगाने से बाल को पोषण मिलता है। इससे बाल की जड़ से मजबूत होते हैं।
आप अपने लिए सही डाइट एवं प्रोटीन, आयरन और विटामिन ई से भरपूर पोषण तत्वों जैसे खाने का प्रयोग करें जैसे अंडा पालक बादाम और दाल हरी साग सब्जी का सेवन करना बाल के ग्रोथ को बढ़ाता है। घरेलू और देशी चीजों का इस्तेमाल करें जैसे मेथी दाना का पानी एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क लगाने से बाल खूबसूरत और चमकदार बनते हैं।
हिट टूल से दूरी बनाएं, बार-बार कई लोग अपने बाल को खूबसूरत बनाने के लिए स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर का खूब इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल कमजोर होता है। जबकि नेचुरल ड्राई करना बेहतर होता है। साथ ही साथ पर्याप्त नींद और स्ट्रेस फ्री लाइफ तनाव और नींद की कमी भी बाल झड़ने का बहुत बड़ा कारण होता है। ऐसे में आप तनावमुक्त रहें।
निष्कर्ष: बालों को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए इन आसान टिप्स को अपनाएं। हेयर ऑयलिंग, सही डाइट, प्रोटीन, आयरन और विटामिन ई से भरपूर पोषण तत्वों का सेवन, घरेलू और देशी चीजों का इस्तेमाल, हिट टूल से दूरी बनाना और तनावमुक्त रहना बालों के लिए सबसे असरदार उपाय है।