Last Updated:July 29, 2025, 12:33 ISTUP News: दुल्हन अपने दूल्हे के साथ मायके आई. फिर बोली सुनो दवा लेकर आ रही. मगर फिर वो वापस घर नहीं लौटी. अब मां ने पुलिस को शिकायत दी है. (इमेज- फाइल फोटो) अमेठी: मां-बाप अपनी बेटियों की शादी के लिए उनके पैदा होते ही पैसे जमा करना शुरू कर देते हैं. वो सोचते हैं कि उनकी लाडो को ससुराल में कोई कमी न हो इसके लिए धूमधाम से शादी की जाए. जिंदगी की पाई-पाई जोड़कर जब लड़की की विदा कर देते हैं तो उन्हें लगता है उनकी जिम्मेदारी खत्म हो गई. मगर, वही बेटी शादी के बाद गायब हो जाए तो बेचारे मां-बाप पर क्या बीतेगी. यूपी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मां रोते-रोते थाने पहुंची. उसने कहा कि साहब मेरी बेटी की अभी तो शादी हुई थी और अब वो घर से गायब है. पूरा मामला सुनकर पुलिस सन्न रह गई.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के खाझा गांव का है. यहां एक मां पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची. उन्होंने कहा कि साहब 8 जून 2025 को प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना के रहने वाले शुभम पांडेय से मैंने मेरी बेटी की शादी कराई. सारी रस्में हंसी खुशी हुईं. अब शादी के करीब 2 महीने बाद बेटी अपने पति के साथ मायके वापस आई. नागपंचमी का त्योहार था इसलिए घर आई थी.
ब्यूटीफुल थी बहू, ललचा गए जेठ और ननदोई, कर दी ऐसी हरकत… रोते-रोते थाने पहुंची महिला, बोली- साहब पति तो पति…
उन्होंने कहा कि बेटी कल दोपहर दवा लेने के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं आई. उन्हें पता चला है कि उनकी बेटी उनके ही लालकपुरवा के रहने वाले रिश्तेदार के बेटे अन्नु के साथ फरार हुई है. इतना ही नहीं बेटी सारे जेवर लेकर फरार हुई है. थाना प्रभारी पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की तहरीर मिली है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपति से कहा- सुनो नागपंचमी मनाने चलोगे, बोला- हां चलो बाबू, घर पहुंचते ही…