Uttar Pradesh

पति नशे में पहुंचा घर, तो पत्नी का घूमा माथा, पैरों में बांध दी हाई वोल्टेज तार, फिर 2 दिन बाद थाने में लगाया फोन, और…



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के सदर थाने में सोमवार को फोन की घंटी बजी. पुलिस अधिकारी ने फोन उठाया और उधर से महिला की आवाज आई. ‘मैंने अपने पति की करंट लगाकर हत्या कर दी है, आकर मुझे गिरफ्तार कर लो.’

महिला की आवाज सुनते ही पुलिस की गाड़ी क्षेत्र के मुस्तफा क्वार्टर की तरफ दौड़ गई. जब पुलिस यहां पहुंची तो नजारा देखकर दंग रह गई. अधपक्के और बिखरे घर से बदबू आ रही थी. अंदर जाकर देखा तो एक करीब 35 साल का के आदमी की लाश पड़ी थी. पुलिस ने मृतक की पहचान नीरज कुशवाहा (Neeraj Kushwah 35) के रूप में की. मृतक की पत्नी प्रीति ने ही करंट लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

मौके पर पहुंची पुलिस रह गए दंग

हत्या की आरोपी महिला प्रीति (Preeti Kushwaha) ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है. पुलिस को आरोपी प्रीति ने बताया, ‘मेरा पति वेल्डिंग का काम करता था. लेकिन शराब के नशे का आदी थी. अक्सर ही घर शराब पीकर आता था. जिससे घर में कलह का माहौल रहता था. इस बात से काफी समय से परेशान थी. बीते शनिवार को भी मेरा पति शराब पीकर आया था. जिसके बाद रात में मैंने उसके हाथ-पैर बांध दिया और करंट का झटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.’ आरोपी पत्नी प्रीति अपने पति नीरज की मौत के बाद 2 दिनों तक मातम मनाती रही.

पुलिस ने मृतक की पहचान नीरज कुशवाहा (Neeraj Kushwah 35) के रूप में की.

शव से आने लगी दुर्गंध तो दी पुलिस को जानकारी

इसके बाद जब नीरज के शरीर से दुर्गंध आने लगी तो प्रीति ने खुद की पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. DSP सूरज राय (Suraj Rai) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘आरोपी महिला ने खुद ही थाने में इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है’.

मृतक की पत्नी प्रीति ने ही करंट लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. हत्या की आरोपी महिला प्रीति (Preeti Kushwaha) ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है.

मृतक के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदार ने बताया, ‘नीरज वेल्डिंग का काम करता था. नीरज अपनी पत्नी के साथ करीब 5 साल पहले यहां रहने आया था. नीरज कहीं गांव का रहने वाला है. नीरज शराब पीता था जिसकी वजह से घर में कलेश था. नीरज और उसकी पत्नी केवल ही लोग यहां रहते थे. दोनों की 2 बेटियां भी हैं.’ पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
.FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 01:06 IST



Source link

You Missed

लाइव म्यूज़िक और डांस के साथ में मनाइए धांसू क्रिसमस
Uttar PradeshDec 16, 2025

क्रिसमस पर पार्टी का प्लान? गाजियाबाद के इन 5 पार्टी प्लेसेस पर जरूर डालें नजर, दोस्तों या फैमिली के लिए बेस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद…

Scroll to Top