Uttar Pradesh

पति ने कहा- तेरे जैसी तो 300-300 में बिकती हैं, रोते हुए पत्नी पहुंची थाने, खोल दिया पति का ‘वो’ वाला राज!

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीवी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसका पति कहता है- तुम जैसी 300-300 में मिल जाती हैं। यह बातें पत्नी ने हाथरस थाने में पुलिस को बताई हैं।

महिला का पति मथुरा में रहता है, जबकि महिला का मायका हाथरस में है। पति के परिवार से परेशान होकर पत्नी रोते हुए थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि मेरे पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। मुझे ससुराल वाले दहेज के लिए भी टॉर्चर देते रहते हैं। आरोप है कि पति अक्सर पत्नी से कहता है- तेरे जैसी 300-300 रुपये में बहुत बिकती हैं, मैं तुझे नहीं रखूंगा।

पति के अन्य महिला से अवैध संबंध

हालांकि पत्नी ने रिश्ता बचाने के लिए काफी कोशिश भी की, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, उसके साथ कई बार गर्दन पकड़कर डंडों से मारपीट की गई। अब इस मामले में दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

बता दें, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी करीब एक साल पहले मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं थे। आरोप है कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं, पत्नी के साथ ही अप्राकृतिक संबंध बनाता है। पत्नी विरोध करती है तो घर में खाने को नहीं देता है, कई दिन तक भूखा रखा जाता है।

पीड़िता ने बताया कि मैं हमेशा रिश्ता बचाने की कोशिश करती रही। मगर उन लोगों का टॉर्चर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। मैंने कई बातों को शुरुआत में इग्नोर भी किया। लगा कि शायद पति सुधर जाएगा। पति तो पति, ससुराल में बाकी लोग भी मेरा कभी सपोर्ट नहीं करते थे। जब भी उनसे कुछ कहो तो बात दहेज को लेकर होने लगती। कहते कि हमें और दहेज चाहिए। मैंने उन्हें कहा भी कि मेरे पापा इतना पैसा नहीं दे सकते। मगर उन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top