विकाश कुमार/ चित्रकूट: अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो क्या कुछ नहीं कर सकता. ऐसे ही चित्रकूट पाठा क्षेत्र के एक किसान है, जिन्होंने पथरीली जमीन में मटर की खेती की है. अब उसको बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो मटर की खेती आपका ये सपना पूरा कर सकती है. क्योंकि, इसकी खेती करने में बहुत कम लागत लगती है.

हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के पाठा क्षेत्र के बारहमाफी गांव की. इस क्षेत्र के लोग जमीन पथरीली होने के कारण खेती करने में ज्यादा रुचि नहीं रखते हैं. काम करने के लिए बाहर या अन्य जिलों में पलायन कर जाते हैं. लेकिन, यहां के रहने वाले अशोक चंदेल ने अपनी मेहनत से खेती करने में एक अलग मिसाल पेश की है. उन्होंने पथरीली जमीन पर मटर की खेती करना शुरू किया है.

पहली बार मटर की खेती की शुरुआतकिसान अशोक चंदेल ने बताया की हमने 15 बिस्वा में पहली बार मटर की खेती की शुरुआत की है. उन्होंने सबसे पहले अक्टूबर के महीने में इसको खेतों में बोया. इसकी बिजाई करने के बाद 3 से 4 महीने में फल आने लगता है. पानी की बात की जाए तो एक बार मटर की खेती में पानी देना पड़ता है. उन्होंने बताया की इसके बीज 650 रुपये प्रति किलो है.

पहली तोड़ में 30000 का मुनाफाकिसान ने बताया कि मटर तैयार होने के बाद हमने पहली तोड़ में ही 7 कुंटल बाजार में बेची है. इससे हमको लगभग तीस हजार रुपये का मुनाफा हुआ है. यह मटर के पौधे तीन बार फल देते है. इसमें लागत हटाकर करीब 50 से 60,000 तक का मुनाफा आराम से बच जाता है. उन्होंने आगे बताया कि अभी तो यह हमारी शुरुआत है.आगे इस खेती को और भी बड़े पैमाने पर करेंगे.



Source link