पत्‍नी छुप-छुप जाती थी मकान मालिक के कमरे, पति ने रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी ने पहले खिलाया पान, फिर उठाया खौफनाक कदम

पत्‍नी छुप-छुप जाती थी मकान मालिक के कमरे, पति ने रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी ने पहले खिलाया पान, फिर उठाया खौफनाक कदम

Last Updated:March 07, 2025, 19:55 ISTGhaziabad Crime News- गाजियाबाद में दिल्‍ली से सटी कालोनी कालोनी में पत्‍नी पति से छुप छुप कर मकान मालिक के कमरे में जाती थी. एक दिन पति ने रंग हाथों पकड़ लिया और प्रेमी को दूरी बनाने की हिदायत दी. इस बात से वो…और पढ़ेंमकान मालिक पान खिलाने के बहाने ले गया था और खौफनाक कदम उठा लिया.गाजियाबाद. एनसीआर के शहर गाजियाबाद में दिल्‍ली से सटी कॉलोनी गाजियाबाद है. यह कर ज्‍यादातर मकान मालिकों ने घर पर किराएदार रखे हुए हैं. ऐसे ही एक घर पर किराए पर पति पत्‍नी रह रहे थे. पति के जाने के बाद पत्‍नी मकान मालिक के कमरे में जाने लगी. एक दिन पति ने उसे पकड़ लिया और मकान मालिक से दूरी बनाने की हिदायत दे दी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने कांड कर डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाना इंदिरापुरम के लोकप्रिय विहार खोड़ा कॉलोनी महिला ने शिकायत दी कि उनके पति मो0 जलाल की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रीन पार्क प्रथम इन्दिरापुरम में हत्या कर दी गयी है. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और टीम का गठन कर दिया. मुखबिर की सूचना के आधार पर व घटनास्थल व आसपास के साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी अभियुक्त इबादत लोकप्रिय विहार खोड़ा को आज गौढ़ ग्रीन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया.

पत्‍नी से बन गए थे अवैध संबंध

गिरफ्तार अभियुक्त इबादत ने बताया कि मो. जलाल करीब आठ माह से अपनी पत्नी के साथ मेरे मकान में किराये पर रह रहा था. उसी दौरान मेरे मृतक की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध हो गये. जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी. मृतक की पत्नी ने मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया था और जलाल ने मेरे साथ अपमानजनक भाषा व इशारे का प्रयोग किया था. इसी बात को लेकर मैंने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था. 05 मार्च को पान खिलाने के बहाने घर से ले जाकर घटनास्थल पर बैठाकर शराब पिलाई. मौका देखकर पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्थर को छिपाकर मैं अपने घर आ गया था.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 19:55 ISThomeuttar-pradeshपत्‍नी जाती थी मकान मालिक के कमरे, पति ने पकड़ा, तो प्रेमी ने किया कांड

Source link

Scroll to Top