PSL के लिए पाकिस्तान ने मांगी भीख, UAE ने फेर लिया मुंह, अब और कंगाल होगा PCB?

admin

PSL के लिए पाकिस्तान ने मांगी भीख, UAE ने फेर लिया मुंह, अब और कंगाल होगा PCB?



8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर अचानक हवाई हमला किया. जिसके बाद इंडियन आर्मी ने भी डंके की चोट पर रातभर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसका प्रभाव दोनों देशों की क्रिकेट लीगों पर देखने को मिला. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) बीच में ही थमी, वहीं आईपीएल हफ्तेभर के लिए स्थगित किया गया. अब यूएई ने भी पाकिस्तान की गजब बेइज्जती करते हुए इससे मुंह मोड़ लिया है.
पीसीबी के अनुरोध को किया इनकार
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र एनआई को बताया, बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए तैयार है. जिसने पहले ही घोषणा कर दी है कि पीएसएल यूएई में आयोजित किया जाएगा. पीसीबी ने 9 मई की सुबह ऐलान किया कि आठ पीएसएल मैच जो पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में निर्धारित थे. अब यूएई में आयोजित किए जाएंगे.
BCCI से मजबूत संबंध
सूत्र ने आगे कहा, ‘हाल के वर्षों में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के ‘भारत’ संस्करण, आईपीएल के संस्करणों के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों की मेजबानी करते हुए बीसीसीआई के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं.’ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय भी है जिसका नेतृत्व वर्तमान में बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें… IPL 2025: LSG vs RCB मैच को लेकर फैंस को राहत, हैदराबाद ने भी दी ‘गुड न्यूज’, नहीं डूबेगा पैसा
22 अप्रैल से बढ़ रहा तनाव 
22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान गई. भारतीय सेना इसके बाद एक्शन में नजर आई और पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते हमला बोला. 7 मई को भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद 8 मई को पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया लेकिन उसका दांव उलटा ही पड़ गया. 



Source link