IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ‘Happy Ending’ के बाद अब आईपीएल 2025 की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग की सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और मुंबई इंडियंस ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. मुंबई की टीम ने अपनी टीम में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के खिलाड़ी को खींचकर पाकिस्तान को झटका दिया है.
अफ्रीकी ऑलराउंडर को डबल ऑफर
हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉच की जिनके पास डबल ऑफर है. उन्हें आईपीएल या पीएसएल में किसी एक को चुनना होगा. आईपीएल का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है जबकि पीएसएल 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा. बॉश को 8 मार्च को चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया. बॉश SAT20 में खिताब जीतने वाली MI केप टाउन टीम का हिस्सा थे. उन्होने उस दौरान 11 विकेट झटके थे.
मुंबई ने दिया अपडेट
मुंबई के एक बयान में कहा गया, ‘कॉर्बिन बॉच टीम में शामिल होंगे क्योंकि लिजाद विलियम्स बाकी सीज़न से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज, कॉर्बिन ने 86 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है. कॉर्बिन 2014 में विश्व कप जीतने वाली प्रोटियाज की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे और फाइनल में 4/15 का शानदार स्पेल देकर प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. वह अपनी घरेलू टीम के लिए सभी प्रारूपों में नियमित रहे हैं और उन्होंने 2024 में प्रोटियाज के लिए पदार्पण किया. कॉर्बिन ने 2025 सीज़न में MI केप टाउन के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने खिताब जीतने वाले अभियान में 11 विकेट लिए थे.’
ये भी पढ़ें… न रोहित… न कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी रहा टीम इंडिया का असली ‘बाजीगर’, देखें सभी का ‘रिपोर्ट कार्ड’
पाकिस्तान को झटका
पाकिस्तान सुपर लीग का इस सीजन में क्लैश आईपीएल से हो रहा है. जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता है. कई विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में न जाकर आईपीएल का रुख कर सकते हैं. कार्बिन बॉच पेशावर जालमी की टीम का हिस्सा थे.
aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल
Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

