Uttar Pradesh

पश्चिमी यूपी का मौसम कैसे बदला, ठंड में अचानक महसूस हुई गर्मी? जानिए पूरी अपडेट

Last Updated:January 22, 2026, 15:06 ISTपश्चिमी यूपी में इस बार मौसम ने लोगों को चौंका दिया है. जिस वक्त कड़ाके की ठंड, बारिश और और ज्यादा सर्दी की चेतावनी दी जा रही थी, उसी बीच अचानक मौसम ने ऐसा यू-टर्न लिया कि ठंड के बीच ही गर्मी का एहसास होने लगा. आसमान साफ हुआ, धूप तेज निकली और लोगों को लगा जैसे जनवरी नहीं बल्कि मार्च का महीना चल रहा हो. पश्चिमी यूपी में इस बार मौसम का बिल्कुल अलग रूप देखने को मिल रहा है. जहां कुछ दिन पहले कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और मौसम विभाग ने बारिश के साथ और अधिक ठंड बढ़ने की चेतावनी दी थी, वहीं अब अचानक मौसम ने करवट ले ली है. ठंडी हवाएं गर्म हवाओं में बदल गई हैं और ठंड के बीच ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. जनवरी का महीना आमतौर पर कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है. 16 जनवरी तक तेज ठंड पड़ने और इसके और बढ़ने की संभावना जताई गई थी. लेकिन 17, 18 और 19 जनवरी को मौसम का बिल्कुल अलग मिजाज देखने को मिला. ऐसा लगने लगा मानो यह जनवरी नहीं, बल्कि मार्च या अप्रैल का महीना हो. लोग धूप निकलते ही ठंड से बचने के लिए बाहर बैठ रहे हैं, लेकिन आधे घंटे की धूप के बाद ही मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की ओर से अधिक ठंड, घना कोहरा और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन ये सभी अनुमान धरे के धरे रह गए. प्रकृति ने इस बार अपना बिल्कुल अलग ही रूप दिखाया. जहां मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी, वहीं न तो बारिश हुई और न ही ओलावृष्टि देखने को मिली. हैरानी की बात यह रही कि ठंड भी अचानक गायब हो गई और मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली. Add News18 as Preferred Source on Google अचानक मौसम में आए बदलाव का असर लोगों की दिनचर्या पर भी साफ नजर आने लगा है. अब लोग न तो गरम जैकेट, स्वेटर और मुंह पर मफलर लपेटकर बाहर निकल रहे हैं, बल्कि इन्हें समेटकर पैक करने की सोच रहे हैं. मौसम में आई अचानक गर्माहट के चलते ठंड का अहसास कम हो गया है और लोगों को हल्की गर्मी महसूस होने लगी है. साथ ही, हवा भी पहले के मुकाबले कुछ गर्म हो गई है, जिससे सर्दियों जैसा माहौल पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है. इस वर्ष सर्दी ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 3 डिग्री तक पहुंचा, जिससे लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए. वहीं, अचानक मौसम ने करवट ली और तापमान 8 डिग्री से बढ़कर अब 22 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले शुक्रवार यानी 23 जनवरी को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. इस दिन ठंडी हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को फिर से ठंड का एहसास होगा. हालांकि इसके बाद मौसम साफ होने और गर्म दिनों की शुरुआत होने की संभावना भी बताई जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने प्रतिदिन तापमान बढ़ने के आसार जताए हैं. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से बढ़कर 8, 9 और 10 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि जनवरी के अंत तक तापमान 10 से 22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. फरवरी महीने में तापमान में और तेजी से इजाफा होने के संकेत हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. अचानक निकलने वाली धूप मौसम में बदलाव का संकेत मानी जाती है. यह तापमान, नमी और वायुमंडलीय दबाव में तेजी से होने वाले बदलाव का परिणाम होती है, जिससे सुबह कोहरा या ठंड के बाद दोपहर में तेज धूप से राहत महसूस होती है. हालांकि, ऐसे मौसमी उतार-चढ़ाव, विशेषकर पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी-खांसी और वायरल बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है.First Published :January 22, 2026, 15:06 ISThomeuttar-pradeshबिना बारिश के मौसम ने ली करवट, ठंड में गर्मी का एहसास, जानिए सारी डिटेल्स

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

मोहब्बत की वो इबादत, जिसे वक्त भी न मिटा सका, 11 साल पहले दुनिया छोड़ गए ‘बुलंदशहर के शाहजहां’ की अनकही दास्तां

Bulandshahr Mini Taj Mahal: कहते हैं मोहब्बत जब परवान चढ़ती है, तो वह इतिहास लिख देती है. सदियों…

Scroll to Top