पश्चिम यूपी को पूर्व से जोड़ेगी यह वंदेभारत एक्‍सप्रेस, अयोध्‍या-काशी दोनों तीर्थ स्‍थानों के दर्शन भी, यहां जानें शेड्यूल

admin

पिता थे मजदूर, बेटे ने खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, 0 से शिखर पर पहुंचे अमन

Last Updated:August 22, 2025, 18:28 ISTVandeBharat Express- मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम होते वाराणसी कैंट तक होगा, जिससे पश्चिम यूपी से अयोध्या-काशी दर्शन और यात्रा आसान होगी.वाराणसी के लिए सातवीं वंदेभारत एक्‍सप्रेस है यह.

नई दिल्‍ली. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अब एक ही वंदेभारत से अयोध्‍या-काशी दोनों के दर्शन किए जा सकेंगे. आप मां बाबू जी दोनों को सुविधाजनक दर्शन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे पश्चिमी यूपी वालों को सौगात देने जा रही है. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार अब अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक किया जा रहा है यह ट्रेन 28 अगस्त से मेरठ से वाराणसी तक चलेगी. अब तक देशभर में 75 से अधिक वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल चुकी हैं. इनमें से कई शहरों सुबह और शाम दोनों समय चल रही हैं.

मेरठ से यह पहली सीधी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों को सीधा कनेक्‍ट करेगी. अभी तक मेरठ की आने जाने के लिए यात्रियों को प्रयागराज या गाजियाबाद स्टेशन से बस लेनी पड़ती थी, जिससे खासकर व्यापारियों, उद्यमियों और छात्रों को परेशानी होती थी. पर इस ट्रेन के शुरू होने के बाद इन सभी को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलेगी. यह मुरादाबाद (8:40 बजे), बरेली (10:11 बजे), लखनऊ (1:55 बजे) और अयोध्या धाम (3:55 बजे) होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. लोगों की मांग के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया हैै.

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 22489 वाराणसी कैंट से सुबह 9:10 बजे रवाना होगी और अयोध्या धाम (11:40 बजे), लखनऊ (1:30 बजे), बरेली (5:15 बजे), मुरादाबाद (6:50 बजे) होते हुए रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन 782.22 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी. इस नई सेवा से मेरठ और वाराणसी के बीच यात्रा आसान हो जाएगी.

वाराणसी के लिए सातवीं वंदेभारत

वाराणसी से यह सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी. अभी वाराणसी कैंट से रांची, देवघर, पटना के लिए एक-एक और नई दिल्ली के लिए दो वंदे भारत चल रही हैं. बनारस स्टेशन से आगरा के लिए भी एक वंदे भारत है. यह नई ट्रेन पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 22, 2025, 18:28 ISThomeuttar-pradeshपश्चिम यूपी को पूर्व से जोड़ेगी यह वंदेभारत, अयोध्‍या-काशी दोनों के दर्शन भी

Source link