Uttar Pradesh

प्रयागराज पहुंची चेस ओलंपियाड की टॉर्च, किया गया भव्य स्वागत



प्रयागराज. देश अपनी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है. इस मौके पर भारत में पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में टॉर्च रिले लेकर पहुंचे ग्रैंड मास्टर तेजस बकरे और वर्तिका अग्रवाल का उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भव्य स्वागत किया. टॉर्च रिले प्रयागराज पहुंची तो यहां खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला.
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित इलाहाबाद संग्रहालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रिले टॉर्च ग्रैंडमास्टर तेजस बाकरे और वंतिका अग्रवाल को देकर वाराणसी के लिए रवाना किया. इससे पहले अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर, ग्रैंडमास्टर तेज बाकरे और वंतिका अग्रवाल के साथ रिले टॉर्च लेकर आजाद पार्क पहुंचे और मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को सौंपा.
इस मौके पर डॉ. संजय कपूर ने कहा कि शतरंज के इतिहास में पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत में हो रहा है. इसमें 187 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. रिले टॉर्च प्रदेश के मेरठ, आगरा, कानपुर और लखनऊ होकर प्रयागराज पहुंची. रिले टॉर्च यहां से वाराणसी और फिर अयोध्या जाएगी. योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि यह देशवासियों के लिए गर्व का अवसर है. चैस ओलंपियाड के आयोजन का मौका पहली बार देश को मिला है. जिसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 9 शहरों को शामिल किया गया है.
जैसे ही यह टॉर्च रिले प्रयागराज पहुंची तो यहां पर खिलाड़ियों में शानदार उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की गई है. तब से खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल रही हैं. जिसके तहत तरह-तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री नन्दी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध करा कर उनकी खेल की प्रतिभाओं को विकसित करने की दिशा में काम किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने ओडीओपी की तर्ज पर ओडीओएस वन डिस्ट्रिक, वन स्पोर्ट्स की शुरुआत की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chess, UP newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 01:05 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top