Uttar Pradesh

प्रयागराज में सर्राफा व्यापारी से यूपी पुलिस के 3 सिपाहियों ने लूटी थी चांदी, गिरफ्तार



हाइलाइट्सहाथरस के व्यापारी को झांसा देकर की थी लूटपुलिस ने तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैप्रयागराज. यूपी के प्रयागराज पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले 3 सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई चांदी भी बरामद कर ली है. आरोप है कि शाहगंज में शनिवार को तीन सिपाहियों ने हाथरस के व्यापारी को डरा धमकाकर 4 किलो चांदी लूटी थी. इसके बाद सिपाही फरार हो गए थे. पीड़ित व्यापारी ने शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई थी.
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र की है. बता दें कि हाथरस जिले के घड़ी अंता निवासी सर्राफ विक्रम अपने भतीजे हिमांशु के साथ शनिवार को प्रयागराज आए थे. वह चांदी का सामान बनवाकर वापस अपने घर हाथरस लौट रहे थे. आरोप है कि शनिवार रात प्रतापगढ़ में तीन सिपाही धर्मधुरंधर गुप्ता, राहुल और राकेश ने शाहगंज थाने के पास सर्राफ को पकड़ लिया. इन तीनों सिपाहियों ने सर्राफ को डराया धमकाया की तुम चोरी का माल लेकर जा रहे हो, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. ये लोग खुसरोबाग के पास व्यापारी के पास से 4 किलो चांदी का सामान ले लिया और ये लोग वहां से फरार हो गए.
गुटखा थूकने पर हुआ विवाद, पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन से युवक को फेंका, जानें पूरा मामला
जब सर्राफ को अपने साथ हुई ठगी की आंशका हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की. इसके बाद शाहगंज पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर तीनों सिपाहियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि धर्मधुरंधर गुप्ता क्राइम ब्रांच, राहुल सिंह कंहईपुर थाने में और राकेश सिंह नगर कोतवाली प्रतापगढ़ में तैनात हैं. पुलिस ने तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, Prayagraj Police, Up crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 23:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मेरी आर्थिक स्थिति खराब है… मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर दर्द सामने आया, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर छलका दर्द मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री…

Scroll to Top