Uttar Pradesh

प्रयागराज में सपा नेता आजम खान को लेकर जारी हुआ पोस्टर, लिखा- कांग्रेस में आइये स्वागत है!



प्रयागराज. सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज में कांग्रेस के नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को कांग्रेस पार्टी में आने का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें लिखा है कि आजम खान साहब कांग्रेस में आइये स्वागत है. इस पोस्टर में कांग्रेस की यूपी प्रभारी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर लगी है. इसके साथ ही आजम खान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी तस्वीर है.
हाल में ही आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर जेल जाकर आजम खान से मुलाकात भी कर चुके हैं. पोस्टर में नीचे एक तरफ पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला की तस्वीर है, तो वहीं दूसरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर लगी हुई है. पोस्टर सोशल मीडिया तक ही सीमित है लेकिन सियासी हलकों में इस पोस्टर की चर्चा तेज हो गई है. इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कोई प्रक्रिया फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला इससे पहले भी विवादित पोस्टर जारी करते रहे हैं और विवादित पोस्टर जारी करने के मामले में उनके खिलाफ पार्टी पूर्व में अनुशासनात्मक कार्यवाही भी कर चुकी है.
यूपी में 5 IAS और 7 PCS अफसरों के ट्रांसफर, शशांक त्रिपाठी बने CM योगी के विशेष सचिव
गौरतलब है कि यूपी में 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थी. उनके खिलाफ कुल 87 मुकदमे दर्ज कराए गए थे और लगभग ढ़ाई साल पहले उन्हें जेल भेज दिया गया था. इन दिनों आजम खान सीतापुर जेल में बंद है. लेकिन आजम खान की रिहाई ना होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर जहां घमासान मचा हुआ है. हालांकि आजम खान को 86 मामलों में जमानत मिल चुकी है और शत्रु संपत्ति से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद 5 मई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस मामले में अगले हफ्ते फैसला आने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Azam Khan, CM Yogi, Prayagraj News, Priyanka gandhi, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP Police उत्तर प्रदेश, UP politics, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 10:22 IST



Source link

You Missed

Tejashwi Yadav’s ‘kalam banto’ campaign draws youth support in Bihar
Top StoriesSep 21, 2025

बिहार में तेजस्वी यादव की ‘कलम बांटो’ अभियान को युवाओं का समर्थन मिल रहा है

नई दिल्ली: बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में हो रहे बदलावों के बीच, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय…

जयपुर बना कैपिटल सिटी ऑफ लेपर्ड, बीहड़ पापड़ सफारी से बढ़ा आकर्षण
Uttar PradeshSep 21, 2025

आयोध्या समाचार: रामनगरी में इतनी जगह पर होगी रामलीला, 70 सालों की परंपरा को साधु संत कर रहे निर्वहन, जानें लोकेशन

अयोध्या न्यूज़: रामलीला के संरक्षक संजय दास ने बताया कि यह मध्य प्रदेश की रामलीला है जिसका आज…

Scroll to Top