Uttar Pradesh

प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, 140 मृतकों को बांट दिए घर



हाइलाइट्सप्रधानमंत्री आवास योजना में किया गया फर्जीवाड़ा. 114 ग्राम प्रधानों और 78 सेक्रेटरी को भेजा नोटिस.इलाहाबाद. प्रयागराज जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर कराए गए सत्यापन में इस बात का खुलासा हुआ है. सत्यापन में पता चला है कि 140 मृतकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कर दिया गया जबकि जिले में 455 अपात्र लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन में गड़बड़ झाले का खुलासा होने के बाद 114 ग्राम प्रधानों और 78 सेक्रेटरी को भी नोटिस जारी किया गया है. जिम्मेदार अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से पूछा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों का चयन कैसे कर लिया गया और इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
123 लोग छोड़ भागे गांवजिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया के मुताबिक जिन 455 अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था, उनमें से 252 लोगों से रिकवरी भी कर ली गई है. यानी उनसे योजना के तहत दी गई धनराशि वसूल ली गई है, जबकि सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि 123 लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं, जिनसे वसूली नहीं हो पा रही है. वहीं, 435 ऐसे लोग सत्यापन में चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने योजना का पैसा तो ले लिया लेकिन आवास नहीं बनवाया है.
वसूली का नोटिसइसके साथ ही 161 ऐसे लाभार्थी हैं, जिनके पास प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं है. जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया के मुताबिक जिन व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना गलत तरीके से प्राप्त किया है, उन्हें वसूली का नोटिस जारी किया गया है. रकम वापस ना करने पर तहसील से आरसी जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. जिम्मेदारों से इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, PM Awas YojanaFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 19:36 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top