Uttar Pradesh

प्रयागराज में ग‌र्ल्स हॉस्टल के संचालक ने वॉश रूम में लगाया था स्पाई कैमरा, ऐसे खुला राज!



प्रयागराज. संगमनगरी प्रयागराज के ग‌र्ल्स हॉस्टल में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज गर्ल्‍स हॉस्टल के वॉश रूम में स्काई कैमरा मिला है. इसकी जानकारी जब छात्राओं को हुई, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. ये कैमरा हॉस्टल संचालक ने लगाया था. शिकायत के आधार पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे गिरफ्तार कर लिया गया है. बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम में लड़कियों का न्यूड वीडियो बनाता था. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योहल चौराहे की है. जानकारी के मुताबिक, म्योहाल चौराहे के पास रहने वाला आशीष खरे गर्ल्स हॉस्टल का संचालक है. आशीष बड़ी चालाकी से शावर के बीच मे हिडेन कैमरा सेट कर दिया था और वाई फाई के जरिये कैमरे का सारा वीडियो अपने कम्प्यूटर में रिकार्ड करता था. आज वॉश रूम में लगे शावर से पानी नहीं आने पर शावर को लड़की ने हिलाया तो शावर के बीच मे लगा कैमरा नीचे गिर गया. जिसको देख कर लड़की के होश उड़ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. कैमरा लगाने की कारगुजारी सामने आने के बाद पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल के संचालक आशीष खरे को पकड़ लिया.
UP में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज,’ CM योगी ने स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद कही ये बात
बताया जा रहा है कि वह छात्राओं को बहुत कम पैसे पर कमरा किराए पर देता था. गुरुवार दोपहर को हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने कर्नलगंज थाने जाकर पुलिस को जाकर इसकी शिकायत करते हुए कहा, कि बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ है. इस कैमरे को शावर में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक डॉक्टर का बेटा है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और कई बातों के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. डिप्टी एसपी अजीत चौहान ने बताया कि आरोपी आशीष के कमरे से मोबाइल, कम्प्यूटर,बड़ी तादात में सीडी बरामद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम आशीष को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही. वहीं लड़कियों को शक है कि उनकी न्यूड वीडियो और फोटो का उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, CCTV camera footage, Crime Against woman, Prayag News Today, Prayagraj Police, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 16:35 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top