उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में नाबालिग ने सफारी से हादसा किया, वहीं बिजनौर में जंगल से दो अज्ञात शव मिले, आगरा में मासूम रियांश का शव 31 घंटे बाद मिला। इसके अलावा, मैनपुरी में दबंगों ने बस चालक को पीटा।
बहराइच दौरे पर सीएम योगी, नाव हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर रहेंगे। हाल ही में हुई नाव दुर्घटना में प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों से सीएम योगी मुलाकात करेंगे। वह क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सरकार ने आश्वासन दिया है कि हादसे से प्रभावित प्रत्येक परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन को पीड़ितों को आर्थिक सहायता और आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम का यह दौरा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और सहायता का प्रतीक माना जा रहा है।
सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 101 मोबाइल किए बरामद
सोनभद्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्विलांस सेल, एसओजी और सभी थानों की संयुक्त कार्रवाई में CEIR पोर्टल के माध्यम से चोरी और गुम हुए 101 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को वापस कर दिए गए हैं। अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। पुलिस ने बताया कि तकनीकी संसाधनों की मदद से आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
उन्नाव के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पहुंचे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, “Hack With UP” हैकथॉन का करेंगे शुभारंभ
उन्नाव से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित यूपी के पहले एजेंटिक एआई फाउंडर्स हैकथॉन “Hack With UP” कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कुछ देर में कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें स्टार्टअप से जुड़े छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस आयोजन में ब्लैकबॉक्स एआई, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, आईबीएम और जेमिनी जैसी अग्रणी टेक कंपनियां सहयोगी संस्थान हैं। कैंपस टैंक प्लेटफ़ॉर्म के तहत कई स्टार्टअप जुड़ रहे हैं, जिनके लिए 50 करोड़ रुपये की फंडिंग योजना लॉन्च की जाएगी। यह पहल उत्तर प्रदेश में नवाचार और टेक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंदी उदय राज लोध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में सिद्ध दोषी बंदी उदय राज लोध ने शनिवार, 1 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंदी ने कारागार परिसर के चक्र संख्या दो में आम के पेड़ की टहनी में गमछे से फांसी लगाई। फांसी से उतरने के बाद उसे जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाम 6:05 बजे उसे मृत घोषित किया। उदय राज लोध कौशांबी जिले का रहने वाला था और हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। हाईकोर्ट में उसकी अपील विचाराधीन थी। जेल प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम भेजा और न्यायिक जांच शुरू कर दी।
महोबा: प्राइवेट बस चालकों के गुर्गों ने ऑटो चालक से लूटपाट, मारपीट का मामला
महोबा शहर के कोतवाली इलाके के लवकुश नगर तिराहे पर प्राइवेट बस चालकों के गुर्गों ने ऑटो चालक और उसके यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की। जानकारी के अनुसार, महोबा से सवारियां लेकर लवकुशनगर जा रहे ऑटो चालक के साथ पांच दबंगों ने 10,500 रुपये की नगदी लूटने की कोशिश की। ऑटो चालक इसाक ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि एक नामजद आरोपी सहित पांच लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर मौके पर डायल 112 टीम भी पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
बरेली: नवविवाहिता अनीता की हत्या, पति और परिवार के साथियों ने मिलकर किया अंजाम
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र की रिछोला ओम सिटी कॉलोनी में पांच दिन पहले हुई नवविवाहिता अनीता की हत्या का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, पति अनिल और देवर सचिन ने सास, ससुर और चाचा के साथ मिलकर अनीता की गला काटकर हत्या की। अनिल को शक था कि अनीता के पुराने दोस्तों से अवैध संबंध हैं। अनीता और अनिल की शादी पांच महीने पहले हुई थी। हत्या को लूट का रूप देने की कोशिश भी की गई थी। पुलिस ने मामले में पति, देवर और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संभल: धामपुर और रजपुरा सुगर मिलों में पांचवें दिन भी जारी IT की रेड
संभल जिले में धामपुर ग्रुप की सुगर मिलों पर लगातार पांचवें दिन भी आयकर विभाग (IT) की रेड जारी है। IT अधिकारियों ने रजपुरा की डीएसएम सुगर और असमोली की धामपुर बायोआर्गोनिक्स में टैक्स चोरी के साक्ष्यों की तलाश जारी रखी है। अधिकारियों का कहना है कि रेड लगातार जारी है और वे सभी दस्तावेज़ों और वित्तीय रिकॉर्ड को खंगाल रहे हैं। यह कार्रवाई समूह पर पिछले दिनों मिली सूचनाओं और जांच के आधार पर की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी रेड में सहयोग कर रही है।
बुलंदशहर: खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरी दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत
बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी का नगला में खेलते समय दो मासूम बच्चियां पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं। दोनों बच्चियां ईंट भट्ठे के नजदीक खेत में खेल रही थीं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने गड्ढे से बच्चियों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक बच्चियों की उम्र लगभग 5 और 7 वर्ष बताई जा रही है। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजन और गांव वाले गम में डूब गए हैं। स्थानीय लोग हादसे की वजह से सदमे में हैं।
कुशीनगर: 25 हजार के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा के साथ पुलिस की मुठभेड़
कुशीनगर में पुलिस और 25 हजार के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा के बीच अहिरौली-बोदरवार मार्ग पर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राकेश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। तरयासुजान थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुशवाहा पर छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में एसओजी, अहिरौली और कप्तानगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रही।
बागपत: रंजिश में तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर हमला, CCTV में कैद वारदात
बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। सात लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान: लक्ष्मणगंज में संभावित बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी में जारी कार्रवाईयों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की पॉलिसी के तहत Sir पर आगे कार्यवाही बढ़ाई जाएगी। लक्ष्मणगंज के 32 अवैध मकानों पर संभावित बुलडोजर कार्रवाई पर सांसद ने सवाल उठाया। वहीं धामपुर ग्रुप की शुगर मिलों पर हुई IT रेड को उन्होंने राजनीतिक नहीं माना, लेकिन गड़बड़ी की आशंका जताई। बर्क ने आयकर विभाग की छापेमारी पर विस्तृत टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
गाजियाबाद: बंदरों के उत्पात से दीवार गिरी, महिला की मौत
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित सुदामापुरी कॉलोनी में बंदरों के झुंड ने भारी उत्पात मचा दिया। बंदरों की कूदफांद से मकान की छत की दीवार गिर गई, जिसका मलबा सड़क पर खड़े लोगों पर जा गिरा। ईंट लगने से राजकुमारी (42) की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए। हादसे के समय घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। घटना के बाद परिजन और कॉलोनीवासी सदमे में हैं।
मैनपुरी: रोडवेज बस चालक से दबंगों की मारपीट, वीडियो वायरल
मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर दबंगों ने रोडवेज बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। बचाने आए कंडक्टर को भी पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर दबंगों का खौफ कायम है और आएदिन ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब जांच की बात कह रही है।
आगरा: 31 घंटे बाद कुएं से मिला 5 साल के रियांश का शव
आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के वाकंदा खास गांव में 5 वर्षीय रियांश का शव 31 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बरामद किया गया। बच्चा शुक्रवार को खेलते समय कुएं में गिर गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF, NDRF और सेना के जवानों ने हिस्सा लिया। शव कुएं के निचले हिस्से में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गांव में मातम पसरा है।
बिजनौर: जंगल में युवक और महिला के दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप
बिजनौर के कोतवाली शहर क्षेत्र के लक्खीपुरा जंगल में महिला और युवक के दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस क

