Last Updated:July 15, 2025, 14:47 ISTWater level of Ganga increased in Prayagraj: संगम से लेकर प्रयागराज के किनारे स्थित प्रमुख मोहल्ले बाढ़ के रडार पर हैं. गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली का जलाभिषेक भी करने वाला है.प्रयागराज: गंगा और जमुना में बढ़ते जलस्तर की रफ्तार ने प्रयागराज संगम को डूबा दिया है, जहां महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते थे, अब वहां केवल जल ही जल दिख रहा है. प्रयागराज संगम पर गंगा और जमुना का पानी इस समय संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है. यहां कॉरिडोर की दीवारों तक पानी की लहरें दिखाई दे रही है और अब बड़े हनुमान मंदिर के सामने लोग आस्था की डुबकी लगाने लगे हैं.
संगम से लेकर प्रयागराज के किनारे स्थित प्रमुख मोहल्ले बाढ़ के रडार पर हैं. गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली का जलाभिषेक भी करने वाला है. लोकल 18 से बात करते हुए पुरोहित मूर्ति मिश्रा बताते है कि वह 30 साल से यहां रहकर श्रद्धालुओं की पूजा पाठ और पिंडदान कराते है.
बजरंग बली का जलाभिषेकउन्होंने बताया कि पहली बार गंगा जी का पानी सावन की शुरुआत में ही बड़े हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है, ऐसे में यहां बड़े हनुमान मंदिर पर दर्शन करने वाले भक्तों को गंगा मैया के साथ ही बड़े हनुमान का दर्शन हो रहा है. पुरोहित अवनीश तिवारी बताते है कि गंगा का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, 2 दिन के भीतर ही गंगा मैया बजरंग बली का जलाभिषेक कर देगी.
अभी और बढ़ेगा जलस्तरप्रयागराज में फाफामऊ और सतना घाट पर पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर लगातार 5 सेंटीमीटर से 10 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. दिल्ली से गंगा स्नान करने आए एससी जैन बताते है कि बाढ़ आने के बाद हम लोग स्नान कहां करेंगे. पूरे परिवार के साथ स्नान की अच्छी जगह खोज रहे है. उन्हें अंदाजा नहीं था कि मां गंगा का जलस्तर प्रयागराज संगम पर इतना बढ़ गया होगा. उनका परिवार महाकुंभ में भी संगम स्नान करने आया था.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंLocation :Prayagraj,Prayagraj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पहुंची मां गंगा, बजरंगबली का किया जलाभिषेक