Uttar Pradesh

प्रयागराज हिंसा: अब बिजली विभाग ने उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, कनेक्शन काटने के साथ कुर्की की तैयारी



प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुए बवाल के मामले में सभी विभागों ने अपने-अपने तरीके से उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब बिजली विभाग ने यहां के 500 से अधिक बकाएदारों को नोटिस जारी किया और उनसे बकाए का जल्द भुगतान करने को कहा है. बिजली विभाग ने बकाया भुगतान न होने पर लाइन काटने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. माना जा रहा है कि विभाग अगले दो-तीन दिन में इस पर अमल शुरू कर देगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अटाला क्षेत्र में 500 से अधिक बकाएदारों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें 313 उपभोक्ताओं पर 50 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. वहीं करीब 200 लोग 50 हजार रुपये से नीचे के बकाएदार हैं. इन बकाएदारों के घर कर्मचारियों के माध्यम से नोटिस पहुंचा दिया गया. इनमें बड़े बकाएदारों को पहले भी नोटिस दिया गया था. भुगतान जल्द नहीं किया गया तो लाइन काटने के साथ ही राजस्व टीम के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर यहां अटाला और आसपास के इलाके में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में एकत्र लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे पुलिस प्रशासन के लोगों पर पत्थरबाजी की गई.

इस मामले में कुल 92 पत्थरबाजों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं इस घटना के कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के मकान को रविवार 12 जून को पीडीए द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP ViolenceFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 10:15 IST



Source link

You Missed

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top