Last Updated:August 02, 2025, 07:45 ISTUP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.
UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की आशंका पर प्रशासन सतर्ककानपुर में गंगा नदी के जलस्तर फिर से बढ़ रहा है. पीछे से आ रहे पानी के बाद गंगा तटों पर निगरानी बढ़ा दी गई है संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए जल आयोग एवं सिंचाई विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है हालांकि अभी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कुछ कम है बैराज पर अपस्ट्रीम में 113 मीटर और डाउनस्ट्रीम पर 112.220 मीटर पानी रिकॉर्ड किया गया इस समय 84,141 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया सभी चैनल खोल दिए गए यहां चेतावनी स्तर 114 मीटर व खतरे का स्तर 115 मीटर है.
प्रयागराज में बारिश और बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन अलर्ट पर
संगम नगरी प्रयागराज में देर रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज ये नदियां 84.734 मीटर के डेंजर लेवल को पार कर जाएंगी. बाढ़ की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस अलर्ट पर हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू और राहत कार्य जारी हैं. राहत शिविर और कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.
बुलंदशहर में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने जांच शुरू की
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में युवक संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने दोस्त जितेंद्र के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को टोकने पर एक ने उसे गोली मार दी. मौके से पिस्टल और 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है. संजय की पत्नी और बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं, जबकि वह गांव में मां के साथ रह रहा था. घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है.
उन्नाव में शातिर टप्पेबाज का आत्मसमर्पण, पुलिस की सख्ती जारी
उन्नाव में एनकाउंटर के डर से शातिर टप्पेबाज इब्राहिम ने सदर कोतवाली में आत्मसमर्पण किया. इन्द्रानगर की महिला से जेवरात ठगने वाला इब्राहिम एसओजी और पुलिस की दबिश से घबराकर खुद थाने पहुंचा. आरोपी के पास से लूटे गए दो झाला और एक अंगूठी बरामद हुई हैं. इसके पहले उसके दो साथी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं. आत्मसमर्पण करने वाला आरोपी उत्तराखंड का निवासी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. उन्नाव पुलिस की कड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.
हमीरपुर में यमुना-बेतवा का कहर, जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से 3 से 4 मीटर ऊपर बह रही हैं. शहर के कई इलाकों में पानी घुस गया है, जिससे सैकड़ों घर प्रभावित हुए हैं. हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं. कई परिवार सड़कों पर आशियाना बनाने को मजबूर हैं. प्रशासन ने यमुना और बेतवा पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. डीएम ने आदेश जारी कर वैकल्पिक मार्गों से भारी वाहन भेजने के निर्देश दिए हैं. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 07:45 ISThomeuttar-pradeshLive: प्रयागराज और कानपुर में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ का खतरा बढ़ा