हाइलाइट्स7 साल बाद पीड़िता को मिला न्यायआरोपी ने 2015 में दिया था रेप की घटना को अंजामप्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कोर्ट ने रेप के आरोपी को 10 सजा की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाते हुए 30 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी ठोका है. रेप के मामले में कोर्ट ने सबूतों के आधार पर आरोपी पर लगे आरोपों को सही पाया, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. मामला 7 साल पुराना 2015 भवानीगंज गांव का है, जहां आरोपी विनोद कुमार पटेल ने महिला के घर में घुसकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था.
आपको बता दें कि मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के लवाना भवानीगंज गांव का है. जहां 3 जुलाई 2015 की शाम 5 बजे एक युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था. महिला के शोर मचाने पर उसकी ननद आई तो दबंग उसे धक्का देकर भाग गया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया था. पीड़ित महिला ने गांव के ही विनोद कुमार पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर विधिक कार्रवाई चल रही थी. मामले की सुनवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश/अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने विनोद कुमार पटेल पर लगे आरोपों को सही पाया. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई, साथ ही 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया.
जुर्माने की राशि पीड़िता को देने के आदेशराज्य की तरफ से पूरे मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक राजेश त्रिपाठी ने की. कोर्ट ने आरोपी पर लगाए गए जुर्माने की राशि पीड़िता को दिए जाने का आदेश दिया. न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने के बाद परिजनों के आखों में आंसू गए. पीड़िता ने आरोपी को सजा मिलने पर खुशी जाहिर की. पीड़ित महिला को सात-साल बाद इंसाफ मिलने के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली है.
तेजी से मामलों को निपटा रहा कोर्टप्रतापगढ़ में न्यायलय द्वारा तेज़ी से मामलों को निपटा कर, दोषियों को सजा सुनाई जा रही है. बीते एक माह के अंदर आधा दर्जन मुकदमों में दोषियों को सजा सुनाई गई. पीड़ित परिजनों को न्याय जल्दी मिल रहा है. कई मामलों में तो यह भी देखने को मिला कि न्यायलय ने तीन माह के अंदर ही दोषियों सजा सुना दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Pratapgarh news, Pratapgarh police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 21:54 IST
Source link
SC stays conviction of NCP leader Manikrao Kokate; bars him from holding office of profit
NEW DELHI: In a major relief to Ajit Pawar-led NCP leader and former Maharashtra minister Manikrao Kokate, the…

