IPL 2025: आईपीएल 2025 में 11 मैच हो चुके हैं. टूर्नामेंट में कभी बल्ले की धमक देखने को मिलती है तो कभी गेंदबाजों की धार. पर्पल कैप की रेस में गजब की रेस देखने को मिल रही है. सुपर संडे को मिचेल स्टार्क ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस से लंबी छलांग लगाई और अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. वहीं, बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने की रेस में शतकवीर ईशान किशन नीचे खिसक चुके हैं. बल्कि टॉप-3 में लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद के बल्लेबाज देखने को मिलते हैं. दूसरे नंबर पर पहुंचे स्टार्क
30 मार्च को दिल्ली कैपटिल्स ने हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने धारधार प्रदर्शन कर हैदराबाद की कमर तोड़ दी. उन्होंने आईपीएल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए महज 24 गेंद में 35 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 पर सीएसके के स्पिनर नूर अहमद हैं जिन्होंने 3 मैच में 9 विकेट झटके हैं. स्टार्क के नाम 2 मैच में 8 विकेट दर्ज हैं.
बल्लेबाजों में छिड़ी जंग
आईपीएल 2025 में बल्लेबाज भी दमदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. 11 मैच में एक शतक बी देखने को मिला, जो ईशान किशन के बल्ले से आया. लेकिन इस शतक के बाद वह फुस्स दिखे. अब उनका नाम ऑरेंज कैप की लिस्ट में काफी नीचे पहुंच चुका है. ईशान ने 3 मैच में 108 रन बनाए हैं और 7वें नंबर पर खिसक चुके हैं.
ये भी पढे़ं.. 6, 4, 6, 6… धोनी ने जब आखिरी ओवर में ठोके थे 22 रन, इस बार चूके तो सहवाग ने दिलाई याद
पहले नंबर पर कौन?
ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर निकोलस पूरन का कब्जा है. पूरन ने 2 मैच में 145 रन ठोक दिए हैं. उनके पीछे साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 2 मैच में 137 रन बनाए हैं. हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी रेस में बने हुए हैं. दिल्ली के खिलाफ हेड फ्लॉप दिखे, जिसके चलते उनके नाम 3 मैच में 136 रन ही लग पाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी की बादशाहत इस लिस्ट में बनी रहती है.
Protestors torch Assam tribal council chief’s ancestral residence
Later, they proceeded to Donkamokam, a constituency of Ronghang located about 26 km away, to stage a demonstration.…

