Health

Prostate Cancer Top 5 Early Warning Signs Symptoms in Men Urine Bladder Pelvic erectile dysfunction | मर्दों की जिंदगी जहन्नम करने वाले प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण, वक्त पर पहचाने से बच सकती है जान



Prostate Cancer Early Warning Signs: प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला एक कॉमन कैंसर है, जो प्रोस्टेट ग्लैंड में शुरू होता है. प्रोस्टेट एक छोटा ग्लैंड है, जो पुरुषों के ब्लैडर के नीचे और मलाशय के सामने होती है. ये ग्लैंड सीमेन के निर्माण में अहम रोल अदा करता है प्रोस्टेट कैंसर तब होता है, जब इस ग्लैंड के सेल्स एब्नॉर्मल तरीके से बढ़ने लगती हैं और अनकंट्रोल्ड होकर ट्यूमर बनाती हैं. ये कैंसर स्लो से बढ़ सकता है, लेकिन कुछ मामलों में ये तेजी से फैलता है. शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण अक्सर क्लियर नहीं होते, लेकिन कुछ इशारों पर ध्यान देकर इसे जल्दी पकड़ा जा सकता है.

प्रोस्टेट कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण
पेशाब करने में दिक्कतप्रोस्टेट कैंसर का सबसे आम शुरुआती लक्षण पेशाब के प्रॉसेस में बदलाव है. इसमें पेशाब शुरू करने में दिक्कत, बार-बार यूरिन के लिए वॉशरूम जाना (खासकर रात में), या पेशाब की धार का कमजोर होना शामिल है. ये प्रोस्टेट ग्लैंड के बढ़ने के कारण पेशाब के रास्ते पर दबाव पड़ने से होता है.
पेशाब में खून पेशाब में खून आना (हेमाट्यूरिया) या सीमेन में खून (हेमाटोस्पर्मिया) प्रोस्टेट कैंसर का एक और शुरुआती इशारा हो सकता है. ये लक्षण गंभीर हो सकता है और तुरंत डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है.
पेल्विक एरिया में दर्दप्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरणों में पेल्विक एरिया, निचली कमर, या जांघों में हल्का दर्द या असहजता महसूस हो सकती है. ये दर्द प्रोस्टेट के बढ़ने या आसपास के टिशू पर दबाव के कारण हो सकता है.
इरेक्टाइल डिसफंक्शनप्रोस्टेट कैंसर से अफेक्टेड नसें और ब्लड वेसेल्स इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकती हैं. हालांकि ये लक्षण दूसरी वजहों से भी हो सकता है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
वजन घटना और थकानबिना किसी ठोस वजह के वजन घटना, लगातार थकान, या कमजोरी प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब कैंसर बॉडी की एनर्जी को अफेक्ट करता है.

जरूरी टेस्टप्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती डायग्नोसिस इसके ट्रीटमेंट को आसान बनाता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और पीएसए (प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन) टेस्ट और डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन, जैसे टेस्ट कराएं, जो 50 साल ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए खासतौर से जरूरी हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल, बैलेंस्ड डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज भी इस रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Gunfight in Gujarat’s Bilimora as police bust alleged interstate weapons racket; one injured, four held
Top StoriesNov 11, 2025

गुजरात के बिलिमोरा में पुलिस ने कथित रूप से राज्यों के बीच हथियारों के रैकेट का भंडाफोड़ किया, एक घायल और चार गिरफ्तार

जैसे ही पुलिस अधिकारी संदिग्धों के चारों ओर घेरा बनाते हुए उनकी ओर बढ़े, गैंग ने भागने की…

J&K Police Detain Father of Red Fort Blast Suspect; Mother Undergoes DNA Test
Top StoriesNov 11, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाल किला धमाके के आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है; मां ने डीएनए परीक्षण किया है

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। जम्मू और कश्मीर…

Scroll to Top