Health

Prostate cancer diagnose test 40 above men must get PSA test done once a year | Prostate Cancer: 40+ पुरुष साल में एक बार जरूर करवाएं ये टेस्ट, 500 रुपये की जांच से पता चलेगा प्रोस्टेट कैंसर है या नहीं!



भारत में पुरुषों के बीच बढ़ते कैंसर मामलों में प्रोस्टेट कैंसर तेजी से उभर रहा है. खासकर 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में यह खतरा ज्यादा होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है, लेकिन समय रहते पकड़ में आ जाए तो इसका इलाज पूरी तरह संभव है. अच्छी बात यह है कि महज 500 रुपये की एक नॉर्मल टेस्ट से इस घातक बीमारी का पता लगाया जा सकता है.
प्रोस्टेट एक छोटा ग्लैंड है, जो पुरुषों की फर्टिलिटी का हिस्सा होती है. यह मूत्राशय के नीचे स्थित होती है और वीर्य बनाने में मदद करती है. जब इसमें असामान्य सेल्स बढ़ने लगती हैं, तो प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है. यह उम्र के साथ विकसित होता है और अक्सर शुरुआती चरण में कोई लक्षण नहीं देता.
कौन-सी जांच है जरूरी?PSA टेस्ट यानी प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट एक खून की जांच है, जो प्रोस्टेट कैंसर की संभावना को परखने में मदद करती है. यह टेस्ट PSA टेस्ट की कीमत 369 से लेकर 715 रुपये (औसतन 542 रुपये) के बीच कई सरकारी व प्राइवेट लैब में कराया जा सकता है. PSA का लेवल बढ़ा हुआ हो तो आगे की जांच जैसे एमआरआई या बायोप्सी की जाती है.
लक्षण* पेशाब करने में दिक्कत या रुकावट* बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में* पेशाब या वीर्य में खून आना* पीठ, कूल्हे या जांघ में दर्द* कमजोरी या वजन में अचानक गिरावट
डॉक्टर क्या कहते हैं?एम्स दिल्ली के यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजीव शर्मा बताते हैं कि 40 की उम्र पार कर चुके हर पुरुष को साल में एक बार PSA टेस्ट जरूर कराना चाहिए. यह एक प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप जैसा है, जिससे कैंसर की शुरुआती स्टेज में पहचान कर इलाज आसान हो जाता है.
कैसे करें बचाव* हेल्दी डाइट लें जिसमें हरी सब्जियां और फल हों* धूम्रपान और शराब से दूर रहें* नियमित एक्सरसाइज करें* तनाव से बचें और समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets
Top StoriesNov 15, 2025

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets

Hyderabad: Officials probing the alleged ricin-linked terror plot involving three arrested persons, including Hyderabad-based doctor Ahmed Mohiyuddin Saiyed,…

Scroll to Top