Health

problem of diarrhea in the child will increase do not feed these foods even by mistake in loose motion | बढ़ जाएगी बच्चे के दस्त की परेशानी, लूज मोशन में गलती से भी न खिलाएं ये फूड्स



दस्त एक आम समस्या है जो बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी संक्रमण, दूषित भोजन या पेय पदार्थ के सेवन या दवाओं के कारण हो सकती है. बच्चों में दस्त की समस्या 6 महीने के बाद से कुछ ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि इस उम्र में बच्चों के सही तरह से विकास के लिए मां के दूध के साथ ऊपरी चीजों को खिलाने की सलाह दी जाती है. 
क्योंकि दस्त के दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए इस दौरान खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. यहां तक की यदि आप अपने बच्चे को रोज दूध देते हैं तो इसे भी कुछ दिन के लिए बंद कर देना चाहिए.
दस्त में दूध पीना चाहिए या नहीं? 
दस्त के दौरान दूध पीना फायदेमंद नहीं होता. दूध में लैक्टोज नामक शुगर होता है, जिसे पचाने के लिए शरीर को लैक्टेज नामक एंजाइम की जरूरत होती है. दस्त के दौरान कई लोगों में लैक्टेज का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे लैक्टोज ठीक से नहीं पच पाता और दस्त की समस्या और बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें- Children’s Mental Health Awareness Week: बच्चे के दिमाग में चल रहे सुसाइडल थॉट्स, पेरेंट्स को एक्सपर्ट की सलाह, डिप्रेशन के ये लक्षण को न करें अनदेखा
 
तली-भुनी चीजें
दस्त होने पर बच्चे को कभी भी तेलयुक्त और मसालेदार नहीं देना चाहिए. यह भोजन पाचन क्रिया को बिगाड़ सकते हैं और दस्त को बढ़ा सकते हैं. पत्तेदार सब्जियां
हालांकि गोभी, फूलगोभी और ब्रोकोली जैसी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. लेकिन दस्त के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल, इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो दस्त को बढ़ा सकता है.
फलियां
दाल, राजमा, चना आदि फलियों में भी फाइबर की मात्रा अधिक होती है. साथ ही इसे पचाने में भी ज्यादा समय लगता है जिसके कारण इसे दस्त में खाना नुकसानदेह होता है. 
फल
कुछ फलों, जैसे कि संतरा, अंगूर और अनानास में  अम्लता अधिक होती है, जो दस्त को बदतर बना सकती है. केला एक अपवाद है, जिसे दस्त में खाया जा सकता है क्योंकि यह पोटेशियम का अच्छा स्रोत होता है.
कैफीन और कार्बोनेटेड ड्रिंक
चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स में कैफीन होता है. इससे में शरीर में ज्यादा पानी इकट्ठा होता है जो दस्त को और गंभीर बना सकता है. 
जंक फूड
जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और मीठा खाने से भी बचना चाहिए. इसकी जगह पर दस्त के दौरान हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन खाना चाहिए. 
इसे भी पढ़ें- 37 लाख बच्चों को हार्ट अटैक का खतरा, WHO के आंकड़े डराने वाले, जानें स्टडी का पूरा खुलासा
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 
 



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

Scroll to Top