Pro Palestine Slogans, IND vs SA : केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) बुधवार 3 जनवरी से शुरू हुआ. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर साउथ अफ्रीका के अंडर-19 कप्तान डेविड टीगर (David Teeger) के खिलाफ फलस्तीन समर्थकों ने नारे लगाए.
कप्तान को बर्खास्त करने की मांगफलस्तीन समर्थकों के एक ग्रुप ने बुधवार को केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इजरायल विरोधी नारे लगाए. फलस्तीन समर्थकों ने मेजबान टीम के अंडर-19 कप्तान डेविड टीगर (David Teeger) को बर्खास्त करने की मांग की. टीगर ने इजरायल सेना का समर्थन करते हुए बयान दिया था.
‘बहिष्कार रंगभेदी इजरायल’
विरोध करने वाले इस छोटे से ग्रुप ने ‘प्लेकार्ड’ लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘बहिष्कार, रंगभेदी इजराइल’ और ‘रंगभेद करने वाले इजराइल को नष्ट करो’. इन प्रदर्शकारियों ने आजाद फलस्तीन की मांग करते हुए भी नारे लगाए. स्टेडियम के बाहर इन प्रदर्शनकारियों ने साउथ अफ्रीका के अंडर-19 राष्ट्रीय कप्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की.
टीगर को मिला था ‘राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘डेविड टीगर, तुम हमारे देश के कप्तान बनने के हकदार नहीं हो.’ बता दें कि डेविड टीगर को पिछले साल 22 अक्टूबर को हुए एक पुरस्कार समारोह के दौरान ‘राइजिंग स्टार’ अवॉर्ड से नवाजा गया था जिसके बाद उन्होंने कहा था, ‘मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और हां अब मैं ‘राइजिंग स्टार’ हूं लेकिन सही मायने में ‘राइजिंग स्टार’ इजराइल में युवा सैनिक हैं.’ (एजेंसी से इनपुट)



Source link