Sports

Prize money of different tournaments including t20 world Cup ipl and fifa world cup | टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल या फीफा वर्ल्ड कप… किसमें मिलती है सबसे ज्यादा प्राइज मनी?



Prize Money of Football and Cricket Tournaments: खेल प्रेमियों के लिए अगले तीन-चार महीने पूरी तरह बिजी रहने वाले हैं. क्रिकेट फैंस जहां 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं फुटबॉल प्रेमी फीफा वर्ल्ड कप-2022 का बिगुल बजने पर निगाह लगाए बैठे हैं. इस बीच जानते हैं कि आखिर इन टूर्नामेंट में से किसने सबसे ज्यादा इनामी राशि दी जाती है.
16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में दो सप्ताह बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. 16 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड समेत कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा बनेंगी. इसके लिए सभी टीमों का ऐलान भी हो गया है. इतना ही नहीं, कई बड़े मैचों के टिकट भी बिक चुके हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत शामिल है. फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा.
20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. इसका पहला मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाना है. इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 32 टीम हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट कतर की मेजबानी में खेला जाएगा. इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि का ऐलान कर दिया गया है. 
फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन को मिलेंगे 342 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 26 गुना ज्यादा इनामी राशि मिलेगी. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसका ऐलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कर दिया है. टी20 वर्ल्डकप में खेलने वाली हर टीम को कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी. इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में बंटने वाली कुल इनामी राशि 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) दी जाएगी. इनमें वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
IPL चैंपियन से भी कम पैसा
खास बात है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन टीम से भी कम इनामी राशि दी जाएगी. आईपीएल का पिछला सीजन (IPL-2022) जीतने वाली टीम को बतौर इनाम 20 करोड़ रुपये दिए गए थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम आईपीएल से भी कम इनाम पाएगी. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top