Uttar Pradesh

Priyanka gandhi will spend 5 days in a week in lucknow due to up election 2022 upns



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  (UP Assembly Election) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी अब सप्ताह में पांच दिन लखनऊ में ही रहकर चुनावी तैयारियों पर नजर रखेंगी. वह सोमवार से शुक्रवार तक यहीं रहेंगी. इसके संकेत उन्होंने खुद कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सलाहकार समिति की बैठक में दिए.
बता दें कि प्रियंका गांधी लखनऊ में एक-एक कर सभी मोर्चों और समितियों के सदस्यों से मुलाकात कर रही हैं. प्रतिज्ञा यात्रा के साथ ही प्रियंका विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरण, स्थानीय चुनावी मुद्दों पर भी पूरा जोर दे रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यात्राओं और सभाओं से पहले प्रियंका हर विधानसभा की जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहती हैं. साथ ही वह विधानसभा के चुनावी समीकरणों को भी देखना चाहती हैं. वह यह जानना चाहती हैं कि इन सीटों पर दूसरी पार्टियों की क्या स्थिति है. वहां के स्थानीय मुद्दे क्या हैं. इस सभी के आंकलन के बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
कारोबारी मनीष हत्याकांड के बाद गोरखपुर में अब मॉडल शॉप के कर्मचारी का मर्डर, ऑर्डर लाने में की थी देरी
कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्रियंका का घर है. यूपी से प्रियंका का हमेशा एक ख़ास लगाव रहा है. जिसके चलते प्रियंका गांधी बीते एक लंबे समय से लगातार यूपी के दौरे पर आती रही है, और आमलोगों, किसानों और नौजवानों से जुड़े महंगाई, फसलों के उचित दाम, रोजगार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ संघर्ष करती रही है. लेकिन अब प्रियंका गांधी अपने साथ समान लेकर UP में ही स्थाई तौर पर रुकने के लिए आ गई है. प्रियंका अब लखनऊ में स्थाई तौर पर रुकेंगी. जिसके चलते प्रियंका गांधी अब UP के बजाय दिल्ली के दौरे पर जाया करेंगी. प्रियंका गांधी इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 1, 2025

सैलानियों के लिए खोल दिए गए दुधवा के द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में कराई गई निशुल्क जंगल सफारी

Last Updated:November 01, 2025, 17:48 ISTGround Report: लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क आज 1 नवंबर…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top