लखनऊ. लखीमपुर (Lakhimpur) में किसान की मौत (Farmer Death) के मामले में राजनीतिक पार्टियों का लखीमपुर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लखीमपुर खीरी में बीजेपी के गृह राज्य मंत्री का नाम आने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. इसी कड़ी में देर रात आनन-फानन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची. प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.
लखनऊ आने पर प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा प्रियंका गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. बड़ी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रियंका गांधी की अगवानी करने लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. प्रमोद तिवारी ने बात करते हुए बताया कि प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची हैं तो निश्चित तौर पर लखीमपुर खीरी भी जाएंगे. जिस तरह बीजेपी किसानों को कुचल रही है वह निश्चित तौर पर शर्मनाक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की स्थिति को समझना चाहिए और तीनों काले कानूनों को वापस लेना चाहिए.
अखिलेश यादव समेत ये नेता भी पहुंचेंगे लखीमपुर
प्रियंका गांधी के अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी कल सुबह लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. अखिलेश यादव के साथ ही साथ उसी समय शिवपाल सिंह यादव, पश्चिम यूपी से जयंत चौधरी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. राकेश टिकैत देर शाम ही बागपत से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद सतीश चंद्र मिश्रा भी सुबह 3:00 बजे लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
UP Politics: 2027 में किसे मिलेगा टिकट, किसका पत्ता होगा साफ, बीजेपी करवाएगी अपने विधायकों का दूसरा सर्वे, जानिए क्या है पूरी रणनीति
Last Updated:January 30, 2026, 11:17 ISTUP Politics: 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने…

