लखीमपुर खीरी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं. लखीमपुर खीरी में किसानों के परिवार से मिलने के बाद राहुल और प्रियंका मारे गए पत्रकार से परिवार से मिले. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि वह बीजेपी के मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मिलना चाहती थीं लेकिन पता चला कि वह नहीं मिलना चाहते. मेरी उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं.
प्रियंका ने कहा, “मैं बीजेपी के जो कार्यकर्ता मरे हैं, उनके परिवार से भी मिलना चाहती थी. मैंने आईजी से पूछा भी. लेकिन आईजी ने कहा कि वह नहीं मिलना चाहते. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं.”
बता दें राहुल और प्रियंका वाड्रा अब किसान नछत्र सिंह के घर धौराहरा तहसील के गांव रामनगर लहबडी पहुंचे हैं और उनके परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां से राहुल और प्रियंका लखनऊ जाएंगे.
उधर पीड़ितों के मुआवजे को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वो घटना में मारे गए सभी 8 लोगों के परिवारों को मुआवजा दे रहे हैं. जबकि, कांग्रेस ने केवल 5 ही परिवारों को मुआवजा देने का फैसला किया है. हिंसा में चार किसानों, 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की मौत हो गई थी.
यूपी सरकार ने घटना ने सभी के परिवार को 45 लाख रुपये के चेक वितरित किए हैं. बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर के परिवार को भी 45 लाख रुपये का चेक मिला. यही राशि बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और ड्राइवर हरि ओम मिश्रा के परिवारों को दी गई है. साथ ही एक परिजन को नौकरी का भी वादा किया गया है.
बीजेपी ने लगाया था तीन परिवारों से नहीं मिलने का आरोप
बीजेपी नेताओं का कहना है कि वहीं दूसरी तरफ लेकिन कांग्रेस ने 8 में से केवल 5 परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है. इनमें चार किसान और एक पत्रकार का नाम शामिल है. न्यूज18 से बातचीत में यूपी के एक कांग्रेस नेता ने कहा, ‘तीन अन्य लोग (दो बीजेपी कार्यकर्ता और थार वाहन का ड्राइवर) किसानों के क्रूर नरसंहार में शामिल थे. उन्हें कैसे मुआवजा दिया जा सकता है? वे आरोपी हैं.’ हालांकि, बीजेपी का कहना है कि तीन अन्य लोगों को पीट-पीट कर मार डाला. साथ ही कहा गया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी लखीमपुर दौरे के दौरान इन तीन परिवारों से नहीं मिलने का फैसला किया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Row over Muslim students at Vaishno Devi medical college intensifies as Sangarsh Samiti threatens protests
Opposing the admission of Muslim students, he claimed: “Muslims don’t believe in idol worship and hence it would…

