चित्रकूट. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चित्रकूट पहुंचकर 5 किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की नंगे पैर मौन रखकर परिक्रमा लगाई. कामतानाथ भगवान की आरती की. रामघाट पर लड़की हूं-लड़ सकती हूं संवाद को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने महिलाओं से उत्तर प्रदेश को बदहाली से निकालने के लिए संघर्ष में आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने एक कविता पढ़ते हुए कहा कि ‘उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे’ प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को अपनी हालत बदलने के लिए ख़ुद संघर्ष करना होगा. कांग्रेस पार्टी हर क़दम पर उनके साथ है.
उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि अगले चुनाव में वे आंख मूंद कर महिलाओं को वोट दें. आगामी चुनाव में महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने सहित तमाम प्रतिज्ञाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर पुलिस में एक चौथाई महिलाओं को भर्ती करने, महिलाओं की शिकायत न सुनने वाले अधिकारी को दस दिन में सस्पेंड करने के अलावा एक विशेष आयोग के गठन के ऐलान पर विचार चल रहा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कभी रानी लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए कुर्बानी दी थी, आज की महिलाएं खेतों से लेकर फैक्ट्री तक में काम करती हैं. स्कूलों और अस्पतालों में मेहनत करती हैं. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखा रही हैं, लेकिन उन पर अत्याचार होता है. गरीब महिलाएं नल से पानी पाने के लिए भी संघर्ष करती हैं और किसान महिलाएं अपनी फसल के दाम, और बीज-खाद से होने वाली परेशानियों के बीच घर को संभालती हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान लाखों मजदूर पैदल बुन्देलखण्ड लौटने को मजबूर हुए तब कांग्रेस के तमाम प्रयासों के बावजूद मोदी सरकार ने बसों का इन्तजाम नहीं किया. अब उनकी रैली के लिए हजारों सरकारी बसों का इन्तजाम किया जा रहा है. बुन्देलखण्ड के लोगों का दर्द न महसूस करने वाले यहां पर वोट मांगने आ रहें हैं.
प्रियंका गांधी ने महिलाओं से संघर्ष में आगे आने का आह्वान करते हुए ये कविता पढ़ी- सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद न आएंगे, कब तक आस लगाओगी तुम बिके हुए अखबारों से, कैसी सुरक्षा मांग रही हो दुशासन दरबारों से, महासचिव प्रियंका गांधी ने शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहीं आशा बहनों की बर्बर पुलिस पिटाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में उन्हें उनका हक नहीं मिल सकता. बकाया मानदेय मांगने पर पिटाई करने वालों से महिलाएं अब डरेंगी नहीं.
कामतानाथ की आरती और नंगे पैर की 5 किलोमीटर परिक्रमा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. कामदगिरि मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कामतानाथ भगवान की आरती की. इसके बाद उन्होंने 5 किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की नंगे पैर मौन रखकर परिक्रमा लगाई. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
कांग्रेसियों ने लगाए जय श्री राम के नारे
परिक्रमा के दौरान प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेसी नेताओं ने खुद भी परिक्रमा लगाई. परिक्रमा लगाते समय जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे कांग्रेसी लगाते रहे. प्रियंका गांधी ने लगभग 45 मिनट में कामदगिरि की पूरी परिक्रमा लगा ली.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Chitrakoot news today, Priyanka gandhi chitrakoot, Priyanka gandhi kamadgiri parikrama, UP Polls
Source link
Why Is Bowen Yang Leaving ‘SNL’? What We Know About His Midseason Exit – Hollywood Life
Image Credit: Will Heath/NBC Bowen Yang, one of Saturday Night Live‘s main cast members and comedy fan favorite,…

