Uttar Pradesh

Private companies will provide vehicle fitness certificate in moradabad mandal



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद मंडल में अब जल्द ही निजी कंपनियां फिटनेस सेंटर खोलकर वाहनों की फिटनेस करेंगी. साथ ही सर्टिफिकेट भी जारी करेंगी. संभागीय परिवहन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. इस नई सुविधा से लोगों को आरटीओ के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, रोड पर अनफिट वाहनों की संख्या भी कम हो जाएगी. दरअसल मंडल के सभी जिलों में फिटनेस सेंटर खोलने की स्वीकृति मिली है.

बता दें कि सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की प्रत्येक साल फिटनेस कराना अनिवार्य है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. वाहन को फिटनेस कराने के लिए संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय लेकर जाना होता है, जहां वाहन मालिकों को 1 से 2 दिन का समय लगता है. जबकि छुट्टी वाले दिन फिटनेस के लिए वाहनों की जांच नहीं की जाती है. वाहन मालिकों को फिटनेस के लिए दलालों के भी चक्कर लगाने पड़ते हैं. फिटनेस करने वाले अधिकारी वाहन में कोई कमी बताता है तो उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर या मिस्त्री के पास जाना पड़ता है. अब परिवहन विभाग वाहनों के फिटनेस में पारदर्शिता लाने के लिए प्राइवेट एजेंसी को फिटनेस कराने का लाइसेंस देने जा रहा है, जिससे वाहन मालिक छुट्टी वाले दिन भी बाहर का फिटनेस करा सकते हैं.

इधर-उधर नहीं भटकेंगे वाहन मालिकअगर वाहन में कोई कमी होती है, तो प्राइवेट एजेंसी का मिस्त्री कमी को दूर कर देगा, लिहाजा वाहन मालिकों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. प्राइवेट एजेंसी संचालक वाहनों की स्थिति ठीक पाने पर ऑनलाइन फिटनेस प्रमाण पत्र भी जारी कर देगा.

मुरादाबाद सहित पूरे मंडल से लिए जा रहे आवेदनआरआई हरिओम ने बताया कि वाहनों की फिटनेस के लिए मुरादाबाद समेत मंडल के सभी जिलों में प्राइवेट फिटनेस सेंटर खोले जाने हैं. इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.

सेंटर खोलने वाले इन बातों का रखें ध्यानप्राइवेट सेंटर खोलने वाले लोगों के लिए 3 एकड़ जमीन होना जरूरी है. इसके साथ ही जांच करने वाले यंत्र लगाने होंगे. वहीं, सेंटर खोलने में 2 करोड रुपए खर्च आएगा. जबकि 5 साल के लिए सेंटर खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Commercial Vehicles, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 16:42 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top