Sports

Prithvi shaw video viral as practicing for ipl 2024 fans comments fatman | IPL-2024 से पहले पृथ्वी शॉ का वीडियो वायरल, लोग बोले- अरे ये क्या हो गया…?



Prithvi Shaw Viral Video : भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) में खेलते नजर आएंगे. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग कमेंट भी किए.
IPL-2024 में धमाल मचाने को तैयार24 वर्षीय पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह अगले सीजन में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि उनकी फिटनेस देखकर लोगों ने इस पर सवाल उठाए. दरअसल, पृथ्वी का वजन काफी बढ़ गया है. वीडियो में उनका वजन काफी ज्यादा लग रहा है.
 
Prithvi Shaw’s latest Instagram Story.#CricketTwitter pic.twitter.com/vL934JjE3f
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) December 7, 2023
लोगों ने ‘फैटमैन’ तक बोला
पृथ्वी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग हैंडल्स ने शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया. एक ने तो उन्हें ‘फैटमैन’ तक लिख डाला. एक अन्य यूजर ने लिखा- 25 साल की उम्र में कोई एथलीट इतना अनफिट कैसे हो सकता है.

2 साल से टीम से बाहर
पृथ्वी शॉ बीते 2 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह भारत के लिए आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टी20 मैच खेले थे. उन्होंने 2018 में टेस्ट के जरिए राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 5 मैचों में 339 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 6 मैचों में 189 रन ही बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैच में वह एक मैच खेले लेकिन उसमें खाता नहीं खोल पाए.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top