Sports

Prithvi Shaw not selected for bangladesh and new zealand tour indian cricket team give his reaction | Prithvi Shaw: भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द, दुखी मन से कह दी ये बड़ी बात



Prithvi Shaw Not In Indian Team: सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके लिए कई युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. इस पर उनका दर्द छलका है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 
पृथ्वी शॉ का छलका दर्द 
पृथ्वी शॉ लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सेलेक्टर्स फिर भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जा रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टूर पर जगह ना मिलने पर उनका दर्द छलका आया है. साईं बाबा की तस्वीर पर पृथ्वी शॉ ने हाथ जोड़कर इमोजी के साथ लिखा, ‘आशा है कि आप साईं बाबा सब कुछ देख रहे होंगे.’ अब फैंस उनकी इस पोस्ट को टीम में उनके ना चुने जाने से देख रहे हैं. 
 टीम इंडिया की तरफ से खेले तीनों ही फॉर्मेट 
पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. वहीं, एकमात्र टी20 मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने 63 IPL मैचों में 1588 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था. 
इन दो देशों का दौरा करेगी टीम इंडिया 
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करेगी. इसके लिए BCCI ने चार अलग-अलग टीमों की घोषणा की है. 18 से 30 नवंबर तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. 
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top