नई दिल्ली: भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई मैच विनर पारियां खेली हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने पर रन बनाए हैं. राहुल ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और उनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. फिलहाल राहुल की रोहित शर्मा की जोड़ी तीनों ही फॉर्मेट में हिट है. रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ही तीन धाकड़ ओपनर टीम इंडिया में आने के लिए तड़प रहे हैं.
1. मुरली विजय
कभी मुरली विजय (Murali Vijay) टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इस स्टार ओपनर को टीम से बाहर होना पड़ा. पिछले 3 सालों से वह भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. मुरली ने भारत के लिए 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय टीम के 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाए हैं. मुरली विजय 37 साल के हो गए हैं ऐसी उम्र में कई क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म ही हो गया है.
2. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में ओपनर की जिम्मेदारी बहुत ही शानदार तरीके से संभाली है. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन ये बल्लेबाज पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है. केएल राहुल के टेस्ट टीम में स्थाई जगह बनाने के कारण शॉ की वापसी बहत ही मुश्किल हो गई है. पृथ्वी अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की की है. शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है.
3. शिखर धवन
शिखर धवन का बल्ला काफी दिनों से शांत हैं, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से वो पहले ही बाहर चल रहे हैं. धवन इंग्लैंड दौरे पर सेलेक्ट नहीं किए गए थे और न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. चयनकर्ताओं ने धवन को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. अब साउथ अफ्रीका टूर पर सेलेक्टर्स ने धवन की जगह केएल राहुल को तरजीह दी है. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते दिखाई दे रहे हैं.

DCP removed, eight cops suspended after speeding truck kills 3 and injures 12
BHOPAL: Less than 24 hours after an uncontrollable speeding truck knocked down multiple vehicles, killing at least three…