Sports

Prithvi Shaw in indian t20 squad back india vs new zealand t20 series give reaction | Prithvi Shaw: 537 दिनों बाद टीम में चुने जाने पर गदगद हुए पृथ्वी शॉ, खुशी में दिया ये रिएक्शन



Prithvi Shaw Back In Indian Team: भारतीय टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उन्हें 537 दिन बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. इसकी खुशी ने उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है. पृथ्वी शॉ ने उन्हें मिलने वाले बधाई संदेश दिखाए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
घरेलू क्रिकेट में जड़ा तिहरा शतक 
जुलाई 2021 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है. शॉ ने इस ह़फ्ते रणजी ट्रॉफी में असम के विरुद्ध 383 गेंदों पर 379 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 
पृथ्वी शॉ ने जाहिर की खुशी 
पृथ्वी शॉ ने अपने मित्रों और प्रशंसकों से मिले बधाई संदेशों को अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर दिखाया. हालांकि कुछ समय पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर शॉ ने शायरी का सहारा लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर उजैर हिजाजी की शायरी पोस्ट की थी, ‘किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पे चाहिए था’, लेकिन भारतीय टी20 टीम में चुने पर बहुत ही खुश दिखाई दिए. 

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी 
भारत ने घर पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है. टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. के एल राहुल और अक्षर पटेल तो टी20 के अलावा वनडे दल का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों को पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण छुट्टी दी गई है, लेकिन रोहित और कोहली की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया गया है. 
(इनपुट: भाषा)
 



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top