Sports

Prithvi Shaw Buys New Apartment In Bandra West Mumbai for Rs 10.5 crore IPL 2022 | Prithvi Shaw: टीम इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने खरीदा नया घर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान



Prithvi Shaw New Apartment In Bandra West Mumbai: आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी शानदार खेल के दम पर अपने सपने पूरे करते हैं. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को करोड़ो रुपए मिलते है, जिससे वे अपने कई सपनों को पूरा करते है. आईपीएल 2022 के बीच में भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है. टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल में करोड़ो रुपए कमाए हैं और अब इस खिलाड़ी ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत जानकर आपने होश उड़ जाएंगे.
इस खिलाड़ी ने खरीदा सपनों का आशियाना
आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले और टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में मुंबई के बांद्रा वेस्ट (Bandra West) में एक फ्लैट खरीदा है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में खेल रहे हैं. ये घर 2,209 वर्ग फुट के कारपेट एरिया और 1,654 वर्ग फुट के टैरेस वाला अपार्टमेंट आवासीय टावर 81 ऑरेट की 8वीं मंजिल पर है. पृथ्वी शॉ ने प्रोजेक्ट के डेवलपर्स पिरामिड डेवलपर्स और अल्ट्रा लाइफस्पेस से अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत 10.5 करोड़ रुपए है.
IPL से कमाए 12.5 करोड़ रुपए
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) साल 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं. फरवरी 2018 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप(Under 19 world cup) में टीम इंडिया की कप्तानी की और टीम को चैंपियन बनाया था. इसी साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा था. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 4 साल इसी रकम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले. आईपीएल 2022 में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को 7.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया.
हाल ही में लगा था जुर्माना
हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर कोड ऑफ कंडक्ट (IPL Code Of Conduct) के लेवल-1 का उल्लंघन करने की वजह से मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का लेवल-1 अंपायरों या सामने वाली टीम के प्रति आक्रामक इशारों से संबंधित है. इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 259 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top