सिद्धार्थनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) पहुुंचेगे. प्रधानमंत्री यहां सुबह 10.30 बजे आएंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे. 11.30 तक पीएम मोदी यहां रहेंगे. 10.51 से 10.55 बजे तक प्रधानमंत्री माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज (Madhav Prasad Tripathi Medical College) का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धार्थनगर पहुंचने को लेकर सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. यहां वह प्रदेश के अन्य आठ मेडिकल कालेजों का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. 10.55 से 11.30 बजे तक वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
कहां कितने बजे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वह सुबह 9.40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.45 पर गोरखपुर से सीएम योगी के साथ सिद्धार्थनगर रवाना होंगे. सुबह 10.20 पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सिद्धार्थनगर हेलीपैड पहुंचेंगे. हेलीपैड से सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सुबह 10.30 बजे बीएसए ग्राउंड पहुंचेंगे.
सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 11.35 बजे जनसभा स्थल से सिद्धार्थनगर हैलीपैड के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.45 बजे सिद्धार्थनगर हेलीपैड से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सुबह 12.25 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में बीजेपी के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके लिए 29 अक्टूबर को वह लखनऊ पहुंच रहे हैं. लखनऊ पहुंच कर विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. सुबह से शाम तक बैठकों का दौर चलेगा. गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और संगठन के पदाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक करेंगे. आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की भी चर्चा है, जिसको बीजेपी अपनी चुनावी कार्यक्रमों के जरिए लागू करेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Police attaches property of US-based Kashmiri separatist Ghulam Nabi Shah following NIA court order
Earlier in the day, NIA special court ordered attachment of immovable property belonging to absconding accused Ghulam Nabi…

