Health

prepare mild shampoo at home get relief from dry hairs nsmp | घर पर ऐसे तैयार करें माइल्ड शैंपू, एक हफ्ते के अंदर रूखे बालों में आएगी जान



Mild Shampoo For Dry Hairs: सुंदर, घने, शाइनी और मुलायम बाल होने की हर कोई इच्छा रखता है. लेकिन सर्दी में बाल रूखे, बेजान और सफेद होने लगते हैं. इसकी वजह प्रदूषण, हवा, धूप, गलत खानपान और बाजारों में मिलने वाले शैंपू हैं. आज के समय में लोग नैचुरल चीजें कम इस्तेमाल करते हैं. जिससे बीमारियां और परेशानियां तेजी से बढ़ रही हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है. ऐसे मौसम में बालों की देखभाल बहुत ही चैलेंजिंग काम होता है. क्योंकि इस सीजन में बालों की चमक जाने लगती है औरबाल रूखे हो जाते हैं.
दूसरी तरफ मार्केट में मिलने वाले केमिकल शैंपू के इस्तेमाल से भी बालों की नैचुरल चमक चली जाती है. आपको बता दें, हार्ड केमिकल शैंपू से बाल बुरी तरह डैमेज होते हैं. ऐसे में लोग इन शैंपूज को लेकर कंफ्यूजन रहते हैं, क्योंकि केमिकल्स के नाम समझना और इनके इंपैक्ट जानना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. ज्यादातर लोग शैंपू का चयन उसकी खुशबू से करते हैं. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि घर पर आप किस तरह केमिकल शैंपू को माइल्ड बना सकते हैं. ये बेहद आसान है… 
केमिकल शैंपू को घर पर कैसे बनाएं माइल्ड ?
1. केमिकल शैंपू अंडे का सफेद भाग मिलाकर2. शैंपू में ऐलोवेरा जेल मिला सकते हैं3. शहद को केमिकल शैंपू में मिलाकर4. गुलाबजल मिलाकर5. ग्लिसरीन मिला सकते हैं
इन पांच चीजों में से आप कोई भी चीज केमिकल शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको बाल बेजान, रूखे या ड्राई नहीं दिखेंगे. क्योंकि ये सभी बालों के पोषण देने में सहायक हैं. ये बालों को केमिकल के बुरे असर से बचाकर उन्हें हेल्दी रखते हैं. बता दें जब आप केमिकल युक्त शैंपू यूज करते हैं, तो बालों की नरिशिंग चली जाती है. ये एक ऐसा तरीका है, जिसे अपनाने से शैंपू के कारण आपके बालों की नमी कम नहीं होगी. आप अपने शैंपू में ये छोटा-सा बदलाव करके बालों को शाइनी और हेल्दी बना सकते हैं. इससे आपके बाल झड़ने भी कम हो जाएंगे. Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top